मुंबई,
इंडियन क्रिकेट टीम बारबाडोस में T-20 वर्ल्डकप में विश्वफतह कर भारत आ चुकी है. भारतीय खिलाड़ियों ने आज सुबह पीएम मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की. इसके बाद टीम विक्ट्री परेड के लिए मुंबई पहुंची. मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचते ही टीम को वाटर कैनन सैल्यूट दिया गया. टीम की विक्ट्री परेड मुंबई के मरीन ड्राइव पर शाम 5 बजे होनी थी, लेकिन शेड्यूल के मुताबिक प्रोग्राम में देरी हुई.
टीम इंडिया नरीमन प्वाइंट पहुंच चुकी है. यहीं से विजय जुलूस शुरू होगा. टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए नीले रंग की खुली बस तैयार की गई है. खिलाड़ी इसमें सवार होकर विक्ट्री परेड निकालेंगे. मरीन ड्राइव पर फैंस की भीड़ जुटी हुई है.
चैंपियंस के स्वागत के लिए वानखेड़े स्टेडियम भी फैंस से खचाखच भरा हुआ है. जहां लाखों की भीड़ सड़कों पर खड़ी है तो वहीं स्टेडियम में भी हजारों फैंस जुटे हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर ढोल नगाड़ों के साथ टीम इंडिया का भव्य स्वागत किया गया. एयरपोर्ट से निकलते वक्त टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी हार्दिक पंड्या के हाथ में दिखी.