कानपुर,
माना जाता है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अपराधियों पर सख्त है. सरकार ने उत्तर प्रदेश पुलिस को भी अपराधियों-बदमाशों के खिलाफ खुली छूट दे रखी है. मगर इसके उल्ट कानपुर के बिठूर से भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा 25 हजार इनामी बदमाश को छुड़ाने के लिए पुलिस से लगातार भिड़ रहे हैं.
बता दें कि जिस अपराधी का भाजपा विधायक सांगा बचाव कर रहे हैं, उसके ऊपर हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर केस दर्ज हैं और वह वांछित भी चल रहा था. अब जब कानपुर पुलिस ने बदमाश को दबोच लिया तो उसके बचाव में भाजपा विधायक सांगा आ खड़े हुए हैं. जिस तरह से भाजपा विधायक सांगा 25 हजार इनामी बदमाश के बचाव में खडे़ हुए हैं, वह हर किसी को हैरान कर रहा है.
थाने में जमकर की थी पुलिस अधिकारियों से नोक-झोंक
आपको बता दें कि कल यानी 4 जुलाई के दिन पुलिस ने अपराधी को पकड़ लिया था और वह उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही थी. जैसे ही ये बात भाजपा विधायक सांगा को पता चली, वह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ थाने आ गए और पुलिस से भिड़ने लगे. इस दौरान उन्होंने अपराधी को बचाने की काफी कोशिश की और उल्टा पुलिस पर ही गंभीर आरोप लगाए.
25 हजार के इनामी और वांछित रहे अपराधी को लेकर भाजपा विधायक का कहना था कि पुलिस ने उसे फर्जी तरीके से फंसाया है और उसके साथ खूब मारपीट की गई है. सांगा ने कहा था कि पुलिस उसे गलत तरीके से फंसा रही है. इसको लेकर उनकी बात पुलिस कमिश्नर से भी हुई थी. मगर अब पुलिस उसे गिरफ्तार कर रही है. बता दें कि इसको लेकर सांगा और पुलिस अधिकारियों के बीच जमकर बहस हुई थी. मगर आखिर में पुलिस ने भाजपा विधायक की नहीं सुनी और आरोपी को जेल भेज दिया.
अब कानपुर पुलिस कमिश्नर दफ्तर घेरने का कर दिया ऐलान
बता दें कि अब पुलिस एक्शन के खिलाफ और अपराधी वाले मामले को लेकर भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने कानपुर पुलिस कमिश्नर दफ्तर घेरने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने अपने समर्थकों से भी इसको लेकर कह दिया है. सांगा ने समर्थकों से कह दिया है कि वह कल यानी शनिवार के दिन पूरी तरह से तैयार रहें. सांगां सोशल मीडिया पर भी ‘चलो सरसैया घाट’ का पोस्टर डाला गया है.
हम करेंगे कमिश्नर ऑफिस का घेराव- BJP MLA सांगा
भाजपा विधायक अभिजीत सांगा ने फोन पर बात करते हुए कहा कि हमारे लोगों का उत्पीड़न हो रहा है और हमारी बात नहीं सुनी जा रही है. ऐसे में ये कदम उठाना जरूरी है. हम कल पुलिस कमिश्नर दफ्तर का घेराब करने जा रहे हैं. ये बात सीएम तक जानी चाहिए.