‘अगस्त में मोदी की सरकार गिर जाएगी’, पार्टी स्थापना दिवस पर बोले लालू यादव

पटना,

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने शुक्रवार को 28वां स्थापना दिवस मनाया है. इस दौरान पटना के पार्टी ऑफिस में पार्टी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने पार्टी के प्रदर्शन पर संतोष जताया और कहा कि मुझे विश्वास है कि पार्टी और ऊंचे मुकाम पर पहुंचेगी. साथ ही लालू यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार बहुत कमजोर है और अगस्त में मोदी की सरकार गिर जाएगी.

वहीं, RJD नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राजद के 28वें स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘हमारी पार्टी सत्ता में रही, सत्ता से बाहर रही. समय अच्छा और बुरा रहा. हमने अपनी विचारधारा से कभी समझौता नहीं किया. हमने अपना संघर्ष जारी रखा. कभी सफल हुए तो कभी असफल, लेकिन हमारे कार्यकर्ता अडिग रहे.’

आरजेडी पार्टी बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. हम अपने सफर में यहीं रहे हैं. पहले हम जनता दल का हिस्सा थे. हमने अपने रास्ते अलग कर लिए और कई घटक दलों ने पार्टियां बना लीं. हमारी पार्टी माय-बाप की पार्टी है. राजद के वोटों में 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जबकि एनडीए का हिस्सा कम हुआ है. हमने पिछली बार एक के मुकाबले 9 लोकसभा सीटें जीतीं.

‘भाजपा संविधान और आरक्षण के खिलाफ’
तेजस्वी ने आगे कहा, जाति आधारित सर्वेक्षण कराने की हमारी प्रतिबद्धता. हमने सीमित समय में जाति आधारित सर्वेक्षण कराने के अपने वादे को पूरा किया. हमने आरक्षण रोस्टर को उसी के अनुसार अपडेट किया. भाजपा ने सत्ता में आते ही इसे रोक दिया. भाजपा संविधान और आरक्षण के खिलाफ है. हमने बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियां दीं. वे दावा करते हैं कि डबल इंजन की सरकार है. फिर भी एक दर्जन से ज़्यादा पुल ढह गए.

‘NEET पेपर लीक मामले पर तेजस्वी का हमला’
तेजस्वी ने NEET पेपर लीक मामले कहा, कागजात लीक हो रहे हैं और अपराध आसमान छू रहे हैं. अगर मैं इसमें शामिल हूं, तो मुझे जेल भेजो. बीजेपी -जेडीयू का कहना है कि पहले पुल के मंत्री तेजस्वी यादव ही थे. ग्रामीण निर्माण विभाग की कमान किस पार्टी के पास थी. मैं सीएम नीतीश और बीजेपी को चुनौती देता हूं कि वे ऐसी परियोजनाओं की समय-सीमा साझा करें.

About bheldn

Check Also

संभल हिंसा के पीड़ित परिवारों को सपा ने दिए 5-5 लाख रुपये, डेलीगेशन ने सौंपे चेक

संभल, समाजवादी पार्टी के डेलीगेशन ने संभल हिंसा के पीड़ित परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये …