बीजेपी-RSS ने शिक्षा माफिया को बढ़ावा दिया… नीट पेपर लीक मामले पर खरगे का सीधा अटैक

नई दिल्ली

नीट पेपर लीक विवाद अभी तक थमा नहीं है। विपक्ष लगातार अपने हमलों से मोदी सरकार को बैकफुट पर धकेल रहा है। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी और RSS को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी और संघ ने पूरी शिक्षा व्यवस्था पर कब्जा करके शिक्षा माफिया को बढ़ावा दिया है। इसके अलावा फिर खरगे ने NEET-यूजी परीक्षा दोबारा कराने की बात कही है।

खरगे की ये मांग
खरगे ने एक्स पर लिखा कि मोदी सरकार ने माननीय सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि NEET-UG में कोई पेपर लीक नहीं हुआ है! यह खुलासा झूठ लाखों युवाओं को बताया जा रहा है। उनका भविष्य बर्बाद हो रहा है। शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि ‘कुछ ही जगहों पर अनियमितताएं/नकल हुई हैं।’ ये गुमराह करना है। बीजेपी-आरएसएस ने पूरी शिक्षा व्यवस्था पर नियंत्रण कर शिक्षा माफिया को बढ़ावा दिया है।

उन्होंने आगे दावा किया कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार हमारी शिक्षा व्यवस्था को नष्ट करने पर तुली हुई है। एनसीईआरटी की किताबें हों या परीक्षाओं में पेपर लीक, मोदी सरकार हमारी शिक्षा व्यवस्था को नष्ट करने पर आमादा है। हम अपनी मांग दोहराते हैं कि:
1) NEET-UG का फिर से आयोजन किया जाए। इसे पारदर्शी तरीके से ऑनलाइन कराया जाए।
2) सभी पेपर लीक घोटालों की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में गहन जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

मोदी सरकार अपने कुकृत्यों से बच नहीं सकती
खड़गे ने आगे कहा कि मोदी सरकार अपने कुकृत्यों से बच नहीं सकती। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि नीट-यूजी 2024 परीक्षा में गोपनीयता के बड़े पैमाने पर भंग होने का कोई सबूत नहीं मिलने पर पूरी परीक्षा को रद्द करना तर्कसंगत नहीं होगा। शिक्षा मंत्रालय का कहना है कि 5 मई को हुई नीट-यूजी परीक्षा को पूरी तरह से रद्द करना उन लाखों ईमानदार छात्रों के लिए गंभीर खतरा होगा, जिन्होंने 2024 में जीतोड़ मेहनत की थी। केंद्र सरकार ने शीर्ष अदालत के समक्ष लंबित याचिकाओं के एक समूह पर हलफनामा दायर किया है, जिसमें पेपर लीक और परीक्षा में धोखाधड़ी के आरोपों को लेकर नीट-यूजी 2024 के परिणामों को वापस लेने और परीक्षा को फिर से आयोजित करने का निर्देश देने की मांग की गई है।

About bheldn

Check Also

कांग्रेस अकेले मोदी-BJP को नहीं हरा सकती, सबको साथ लेकर चलना होगा, असदुद्दीन ओवैसी की सलाह

नई दिल्ली हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस की हार हुई। इन नतीजों को …