पहले गला घोंटा, फिर तेजाब से चेहरा जलाया… बहन के अफेयर से नाराज भाइयों की खौफनाक करतूत

बलिया,

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में ऑनर किलिंग की एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां नाबालिग बहन के अफेयर से नाराज तीन भाइयों ने उसके साथ बर्बरता की हद पार कर दी. उन्होंने सबसे पहले पीड़िता की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद पहचान छिपाने के लिए तेजाब डालकर उसका चेहरा जला दिया. उसके शव को गांव के ही एक मंदिर के पास फेंक दिया. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक, जिले के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के एक गांव के एक मंदिर के पास 17 जून को एक लड़की की लाश मिली थी. लाश का चेहरा बुरी तरह से जला हुआ था. इस वजह से उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी. काफी जांच पड़ताल के बाद पुलिस को पता चला कि शव गांव की ही एक लड़की की है. पुलिस ने जब उसके घरवालों से पूछताछ की तो वे लोग डर गए. इसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया.

पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने बताया, “नाबालिग लड़की का शव बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. रिपोर्ट से पता चला कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है. उसका चेहरा भी तेजाब से आंशिक रूप से जला हुआ था. इस केस की गहन जांच के बाद पीड़िता के दो भाइयों को गिरफ्तार किया गया है. उनसे पूछताछ में पता चला है कि उनकी बहन का किसी लड़के साथ अफेयर चल रहा था. इससे नाराज होकर उन्होंने उसकी हत्या कर दी.”

भाइयों के मना करने के बावजूद नाबालिग लड़की अपने बॉयफ्रेंड से फोन पर अक्सर बातें किया करती थी. उन लोगों ने उसे कई बार ऐसा करने से रोका था. वारदात वाले दिन तीनों भाइयों ने अपनी बहन को छुपकर बात करते हुए देखा तो आग बबूला हो गए. गुस्से में आकर तीनों ने एक साथ मिलकर उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी. इसके बाद पहचान छुपाने के लिए तेजाब से चेहरा जला दिया. लेकिन पुलिस की तत्परता की वजह से मामले का खुलासा हो गया.

बताते चलें कि संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया था कि हर साल दुनिया में 5 हजार लड़कियां ऑनर किलिंग का शिकार होती हैं. रिपोर्ट में बताया गया था कि इन 5 हजार में से एक हजार लड़कियां भारतीय होती हैं. यानी, ऑनर किलिंग का शिकार होने वाली हर 5 में से 1 लड़की भारत की होती है. हालांकि, नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो यानी एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 8 साल में ऑनर किलिंग के मकसद से करीब 500 हत्याएं हो चुकीं हैं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑनर किलिंग्स की घटनाएं सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि कनाडा, यूके, अमेरिका, स्वीडन, जर्मनी, फ्रांस, बांग्लादेश, ब्राजील, इक्वाडोर, मिस्र, गाजा, इटली, जॉर्डन, पाकिस्तान, मोरक्को, स्वीडन, तुर्की, युगांडा, अफगानिस्तान, इराक और ईरान में भी सामने आतीं हैं. वैसे, सबसे ज्यादा मामले भारत और पाकिस्तान में आते हैं. भारत और पाकिस्तान दोनों ही जगह हर साल एक-एक हजार से ज्यादा मामले सामने आते हैं.

अमेरिका के मशहूर मनोवैज्ञानिक फिलिस चेल्सर ने 1989 से 2009 के बीच यूरोप में हुई ऑनर किलिंग के मामलों पर स्टडी की थी. इस स्टडी के बाद उन्होंने दावा किया था कि ऑनर किलिंग के 96 फीसदी आरोपी मुस्लिम होते हैं. स्टडी में ये भी दावा किया गया था 68 फीसदी मामलों में हत्या से पहले व्यक्ति को टॉर्चर किया गया था. ईरान में भी ऑनर किलिंग के मामले बढ़ रहे हैं. साइंस जर्नल लैंसेट ने अपनी स्टडी में दावा किया था कि 2010 से 2014 के बीच ईरान में ऑनर किलिंग के कम से कम 8 हजार मामले सामने आए हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ कुछ ही मामलों को दर्ज किया गया.

About bheldn

Check Also

हरियाणा में BJP की हैट्रिक के बीच तीन निर्दलियों ने दिखाया दम, बगावत करके मारी बाजी, जानें कौन?

चंडीगढ़ हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे एग्जिट पोल के अनुमान से उलट रहे। राज्य …