PM मोदी ने राम मंदिर का उद्घाटन किया…अयोध्या सीट INDIA गठबंधन जीता, अहमदाबाद में राहुल गांधी का BJP का बड़ा अटैक

अहमदाबाद:

लोकसभा में नेता विपक्ष बनने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज गुजरात के दौरे पर हैं। लोकसभा में पहली स्पीच में राहुल गांधी ने हिंदूओं को लेकर जो बयान दिया था। उसका गुजरात में काफी तीखा विरोध हुआ था। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति (GPCC) के दफ्तर में लगे पोस्टर पर कालिख पोतने के साथ विरोध में राहुल गांधी के मुस्लिम समर्थक होने को स्टीकर लगाए थे। इस घटना के विरोध में जब कांग्रेस नेता उतरे थे तो बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अहमदाबाद के पालड़ी स्थित प्रदेश कार्यालय पर जमा हो गए थे। यहां पर दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई थी। राहुल गांधी प्रदेश कार्यालय के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं से लड़ने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए गुजरात पहुंचे हैं, हालांकि वे पिछले दिनों राज्यों में हुए बड़े हादसों के पीड़ितों से मिलकर उनका दर्द भी बांटेंगे। एक दिन पहले राहुल गांधी हाथरस भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों से मिले थे।

राहुल गांधी ने BJP पर किया अयोध्या वाला अटैक
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने मुझे उत्तर दिया कि राहुल जी मुझे पता लग गया था कि मैं अयोध्या से चुनाव लड़ने वाला हूं और जीतने भी वाला हूं। उन्होंने कहा मुझे अयोध्या के लोग कहते थे कि अयोध्या में मंदिर बनाने के लिए हमारी ज़मीन ली गई, कई दुकानें-घर तोड़े गए और सरकार ने आज तक लोगों को मुआवज़ा नहीं दिया। अयोध्या का बड़ा एयरपोर्ट बना उसमें अयोध्या के किसानों की ज़मीन गई, जिसमें किसानों को आज तक मुआवज़ा नहीं मिला। अयोध्या की प्राण प्रतिष्ठा में अयोध्यावासी ही नहीं थे।

राहुल गांधी ने बीजेपी पर बोला हमला
विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी की पूरी मूवमेंट राम मंदिर, अयोध्या की थी। शुरुआत आडवाणी जी ने की थी, रथयात्रा की थी, कहा जाता है नरेंद्र मोदी जी ने उस रथयात्रा में आडवाणी जी की मदद की थी। मैं संसद में सोच रहा था कि उन्होंने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की और प्राण प्रतिष्ठा में अडानी-अंबानी जी दिख गए लेकिन गरीब व्यक्ति नहीं दिखा। संसद में मैंने अयोध्या के सांसद से पूछा कि ये भाजपा ने अपनी पूरी राजनीति चुनाव के पहले इन्होंने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की, लेकिन INDIA गठबंधन अयोध्या में चुनाव जीत गया, यह क्या हुआ?

राहुल गांधी के दौरे को लेकर अहमदाबाद में अलर्ट
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के अहमदाबाद पहुंचने पर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट पर रखा है। अहमदाबाद के पालड़ी इलाके में भारी पुलिस बल की मौजूदगी है। अहमदाबाद पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त नीरज बडगुजर ने कहा कि आवश्यक पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अब शांति है। बजरंग दल के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन के लिए निकले थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है।

अहमदाबाद में पार्टी ऑफिस पहुंचे राहुल
कांग्रेस नेता और लोकसभा के विपक्ष के लीडर राहुल गांधी अहमदाबाद स्थित प्रदेश कांग्रेस समिति के दफ्तर पहुंच चुके हैं। चार दिन पहले बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ इसी कार्यालय के बाहर हिंसक झड़प हुई थी। इसके बाद राहुल गांधी यहां पहुंचे। पिछली घटना को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। गुजरात पुलिस की विशेष सुरक्षा के साथ RAF की तैनाती की गई है।

About bheldn

Check Also

कौन अखिलेश जी?’, सपा प्रमुख के बयान को लेकर सवाल पूछने पर ललन सिंह क्या बोले

पटना, जेडीयू नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन ‘ललन सिंह’ ने शनिवार को समाजवादी पार्टी …