मुंबई
29 जून के बाद से एक गाना हर किसी की जुबां पर है। वह है 1983 विश्व कप चैंपियन भारतीय टीम पर बनी फिल्म 83 का पॉपुलर सॉन्ग ‘हलरा दो…’। अरिजित सिंह और प्रीतम का यह गाना उस वक्त अंबानी फैमिली के इवेंट में बजने लगा जब मंच पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान हार्दिक पंड्या और धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पहुंचे। अंबानी फैमिली ने अपनी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के सितारों का न केवल स्वागत किया, बल्कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरिमनी एक वक्त के लिए टी20 विश्व कप 2024 के विजेताओं को समर्पित हो गई।
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि नीता अंबानी अपने सभी सितारों से गले मिलकर उन्हें बधाई देती हैं और आकाश अंबानी भी मंच पर मौजूद रहते हैं। मुंबई इंडियंस के मालिक फैमिली ने गजब उत्साह दिखाया और लहरो दो सॉन्ग पर रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव के साथ झूमते नजर आई। इस इवेंट में पूर्व कप्तान एमएस धोनी, मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर ईशान किशन भी पहुंचे थे। जहीर खान वाइफ सागिरका घाटगे के साथ पहुंचे थे, जबकि सूर्यकुमार यादव के साथ उनकी वाइफ देविशा शेट्टी थीं।
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 29 जून को साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। बारबाडोस से स्वदेश पहुंचने के बाद से ही टीम इंडिया जश्न में डूबी हुई है। नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी ने विजेताओं से मुलाकात की तो रोहित सेना मुंबई में विक्ट्री परेड में शामिल हुई है।
उल्लेखनीय है कि दुल्हन बनने जा रही राधिका मर्चेंट ने अपने संगीत समारोह में एक झूमर से प्रेरित पोशाक पहनकर सुर्खियां बटोरीं, जिसमें पेस्टल रंग थे। दूल्हे बनने जा रहे अनंत अंबानी ने अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिज़ाइन किया गया सुनहरा परिधान पहना था। राधिका मर्चेंट ने हल्के रंग की, कई पैनल वाली टिशू स्कर्ट पहनी थी, जिस पर स्वारोवस्की क्रिस्टल से हाथ से कढ़ाई की गई थी। उनके पहनावे में ऑफ-शोल्डर क्रिस्टल स्टेटमेंट ब्लाउज़ और हाथ पर लपेटा हुआ दुपट्टा शामिल था।
इस भव्य समारोह में क्रिकेटर्स, बिजनसमैन फैमिली के अलावा बॉलीवुड के कई कलाकार शामिल हुए और हर किसी ने इस समारोह में अपनी अलग-अलग झलकियां बिखेरीं। राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगी।