मुंबई,
मुंबई के वर्ली में आज सुबह हुए हिट एंड रन केस में लगातार बड़े खुलासे हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि हिट एंड रन मामले का आरोपी मिहिर शाह ने कल (शनिवार) रात 11 बजे जुहू के वॉइस ग्लोबल Tapas बार में अपने दोस्तों के साथ पार्टी की थी और पार्टी के बाद वह वर्ली की तरफ गया था, जहां पर हिट एंड रन की घटना घटी. घटना की जानकारी मिलते ही जुहू पुलिस की टीम वाइस ग्लोबल बार में पहुंची और पूरे मामले की जांच की. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि पार्टी में कितने लोग शामिल थे, पार्टी के दौरान क्या-क्या उन्होंने ड्रिंक की थी.
वाइस ग्लोबल tapas बार के मालिक करण शाह ने कहा कि मिहिर शाह कल रात 11 बजकर 8 मिनट पर बार में चार दोस्तों के साथ मर्सिडीज कार से आया था. 1 बजकर 40 मिनट पर बिल का भुगतान करने के बाद मिहिर अपने दोस्तों के साथ मर्सिडीज कार से चला गया था. बार के मालिक ने बताया कि सभी ने एक-एक बीयर पी थी. हालांकि उस वक्त चारों नॉर्मल थे. उन्होंने कहा कि पुलिस ने सीसीटीवी का डीवीआर जब्त कर कर लिया है, पुलिस को जो जानकारी चाहिए थी, हमने उपलब्ध करा दी है.
करण ने बताया कि मिहिर शाह की पार्टी का बिल 18730 रुपया हुआ था, बिल का भुगतान उसके दोस्त ने किया था, मिहिर का आइडी कार्ड चेक करके एंट्री दी गई थी. उसकी उम्र 28 साल है. लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि मिहिर शाह अपने दोस्तों के साथ मार्सिडीज से वाइस ग्लोबल tapas बार गया था, लेकिन ये हादसा BMW से हुआ है.
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने बड़ा आऱोप लगाते हुए कहा कि गुंडों का एक गिरोह महाराष्ट्र सरकार चला रहा है. अगर राज्य में कानून और व्यवस्था है, तो उन्हें मिहिर शाह को गिरफ्तार करना चाहिए.
मिहिर शाह कौन है?
24 वर्षीय मिहिर शाह, शिव सेना (एकनाथ शिंदे गुट) के नेता राजेश शाह का बेटा है. मिहिर ने 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की और उसके बाद आगे की पढ़ाई नहीं की. वह महाराष्ट्र में अपने पिता के निर्माण और रियल एस्टेट व्यवसाय में मदद कर रहा था. घटना के दौरान मिहिर शाह कथित तौर पर BMW कार चला रहा था और उसके साथ राजर्षि बिदावर नामक व्यक्ति भी था, जो फिलहाल पुलिस हिरासत में है.
हादसे के बाद गर्लफ्रेंड के घर पहुंचा था मिहिर
बाद में BMW को बांद्रा ईस्ट इलाके के कला नगर में लावारिस हालत में पाया गया. पुलिस के मुताबिक, मिहिर ने ऑटो-रिक्शा से भागने से पहले अपनी कार बांद्रा में छोड़ दी थी, राजर्षि बिदावत भी ऑटो-रिक्शा लेकर दुर्घटना के बाद बोरीवली आ गया था. शुरुआती जांच से पता चलता है कि फरार होने से पहले मिहिर अपनी गर्लफ्रेंड के घर गया था. पुलिस उससे आरोपियों को शरण देने के लिए पूछताछ कर रही है.