भाजपा प्रदेश कार्य समिति की 10 जुलाई को होगी बैठक, केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल बैठक में होंगे शामिल

रायपुर।

छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में बीजेपी प्रदेश कार्य समिति की बैठक होनी हैं। यह बैठक 10 जुलाई को रायपुर के पं.दीनदयाल ऑडिटोरियम में होगी। इसमें केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल शामिल होंगे। इसमें मंडल और जिला स्तर के पदाधिकारी शामिल होंगे। बैठक में निकाय और चुनाव को लेकर मंथन होगा।

आगामी कार्य योजनाओं पर चर्चा
इस बैठक में आगामी चुनाव के बेहतर प्रदर्शन के लिए टास्क दिए जाएंगे इसके अलावा संगठन के आगामी कार्य योजनाओं पर भी चर्चा होगी। इस बैठक में प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय और प्रदेश अध्यक्ष किरन सिंह भी मौजूद रहेंगे। सांसद, विधायक और राजनितिक जनप्रतिनिधि भी इस बीच शामिल होंगे। इस बैठक में राजनितिक प्रस्तावों पर चर्चा होगी।

About bheldn

Check Also

डासना देवी मंदिर के महंत और महामंडलेश्वर पर FIR, पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर गाज़ियाबाद …