NEET UG काउंसलिंग जुलाई के तीसरे सप्ताह में हो सकती है शुरू, सरकार ने दी ये जानकारी

नई दिल्ली,

NEET UG 2024 काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया जुलाई के तीसरे सप्ताह में शुरू हो सकती है. बीते शनिवार नीट यूजी काउंसलिंग को लेकर पैदा हुए संशय के बाद सरकार ने जानकारी दी है कि नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) जुलाई के तीसरे सप्ताह तक नीट यूजी और अगस्त मिड तक नीट पीजी सीट मैट्रिक्स को फाइनल कर सकता है. इसके बाद काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी.

पहले 6 जुलाई से शुरू होनी थी नीट यूजी काउंसलिंग
दरअसल, पहले उम्मीद की जा रही थी नीट यूजी काउंसलिंग 6 जुलाई 2024 से शुरू हो जाएगी. क्योंकि 13 जून 2024 को सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की वेकेंशन बेंच के सामने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के वकील ने जानकारी दी थी कि नीट यूजी काउंसलिंग 6 जुलाई से शुरू हो सकती है. जरीपिति कार्तिक की याचिका की सुनवाई के दौरान एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट को 1563 छात्रों के ग्रेस मार्क्स रद्द करके री-एग्जाम की जानकारी दी थी.

नीट यूजी काउंसलिंग पर NTA की ओर से सुप्रीम कोर्ट में क्या कहा गया था?
एनटीए की ओर से उपस्थित वकील नरेश कौशिक ने निर्देशानुसार कहा था, ‘नीट यूजी री-एग्जाम का नोटिफिकेशन आज ही जारी कर दिया जाएगा और 23 जून 2024 को परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसका परिणाम 30 जून 2024 से पहले घोषित किया जाएगा, ताकि 6 जुलाई 2024 से शुरू होने वाली काउंसलिंग प्रभावित न हो.’

अभी तक फाइनल नहीं हुई काउंसलिंग की डेट: MCC
हालांकि 6 जुलाई को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एक अधिसूचना में कहा गया कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, स्नातक (नीट यूजी) 2024 काउंसलिंग कार्यक्रम की घोषणा अभी बाकी है. जारी नोटिस में लिखा, ‘नीट यूजी और पीजी के लिए काउंसलिंग कार्यक्रम की घोषणा एमसीसी द्वारा अपनी वेबसाइट पर परीक्षा प्रक्रिया पूरी होने और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) द्वारा सीट मैट्रिक्स को अंतिम रूप देने के आधार पर की जाती है. साल 2021, 2022 और 2023 में यूजी सीटों के लिए काउंसलिंग क्रमशः 19/1/2022, 11/10/2022 और 20/7/2023 को शुरू हुई थी.’

नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल कब होगा जारी?
नोटिस में आगे लिखा है, ‘साल 2024 के लिए एनएमसी ने जून के अंतिम सप्ताह में यूजी और पीजी सीटों के लिए सीट मैट्रिक्स को अंतिम रूप देने के लिए शेड्यूल तैयार किया था, जो दर्शाता है कि यह जुलाई के तीसरे सप्ताह तक यूजी सीट मैट्रिक्स और अगस्त के मध्य तक पीजी सीट मैट्रिक्स को अंतिम रूप देगा. एमसीसी उचित समय पहले काउंसलिंग शेड्यूल को अधिसूचित करेगी.’

सुप्रीम कोर्ट में NEET UG मामले में अहम सुनवाई कल
बता दें कि CJI डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच जस्टिस जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा के साथ 8 जुलाई को नीट यूजी 2024 मामले में दायर अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई करेगी. याचिकाकर्ताओं ने पेपर लीक का आरोप लगाया है, कुछ ने पूरी परीक्षा रद्द करने और मेडिकल प्रवेश परीक्षा फिर से आयोजित करने की मांग की है, कुछ ने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के संचालन की जांच की मांग की है, और भी मामलों में याचिकाएं दायर की गई हैं.

About bheldn

Check Also

इलेक्टोरल बॉन्ड्स पर दायर पुनर्विचार याचिका SC ने खारिज की, कहा- फैसले में कोई कमी नहीं

नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड को असंवैधानिक घोषित करने वाले 15 फरवरी के …