मुंबई:
मुंबई के वर्ली इलाके में एट्रिया मॉल के पास रविवार सुबह-सुबह हिट एंड रन का एक मामला सामने आया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई. वर्ली के कोलीवाड़ा में रहने वाले मछुआरा पति-पत्नी प्रदीप नखवाऔर कावेरी नखवा मछली लेने के लिए ससून डॉक गए थे. मछली से लदी अपनी स्कूटी के साथ वापस लौटते समय उन्हें एक बीएमडब्ल्यू कार ने पीछे से टक्कर मार दी. इस एक्सीडेंट में घायल कावेरी की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उनके पति प्रदीप को गंभीर चोटें आई हैं और अस्पताल में भर्ती हैं.
वर्ली पुलिस के मुताबिक जिस बीएमडब्ल्यू कार ने स्कूटी सवार पति-पत्नी को पीछे से टक्कर मारी, उसे मिहिर शाह नाम का युवक चला रहा था. उसके पिता राजेश शाह पालघर जिले में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के पदाधिकारी हैं. मिहिर के बगल वाली सीट पर एक और शख्स बैठा था, जो संभवत: उसका ड्राइवर था. हादसे के बाद मिहिर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने राजेश शाह को हिरासत में ले लिया है. बीएमडब्ल्यू कार उनके ही नाम पर रजिस्टर्ड है, जिसने स्कूटी को टक्कर मारी.
एक्सीडेंट साइट से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें दुर्घटना में शामिल सफेद रंग की बीएमडब्ल्यू कार के फ्रंट साइट पर डेंट के निशान देखे जा सकते हैं, जबकि स्कूटी पीछे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई दिख रही है. वर्ली पुलिस के मुताबिक शिवसेना नेता राजेश शाह का बेटा मिहिर तेज गति से कार चला रहा था और स्कूटर पर सवार मछुआरा दंपती को पीछे से टक्कर मार दी. पति तो गाड़ी से तुरंत कूद गया, लेकिन कावेरी नहीं कूद सकी और कार के बोनट पर जा गिरी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी ने एक्सीडेंट के बाद कार नहीं रोकी और कावेरी बोनट पर करीब 100 मीटर तक लटकी रही फिर सड़क पर गिर गई.
प्रदीप और कावेरी दोनों को गंभीर चोटें आईं. उन्हें नजदीक स्थित नायर अस्पताल ले जाया गया, जहां महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, उसके पति प्रदीप का इलाज चल रहा है. घटना में शामिल बीएमडब्ल्यू को पुलिस ने जब्त कर लिया है. हालांकि, कार की नंबर प्लेट हटी हुई थी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुंबई में जो हिट एंड रन का मामला आया है वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. मैंने पुलिस से बातचीत की है, कोई भी हो एक नजर से देखा जाएगा, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि कानूनी कार्रवाई सख्ती से की जाएगी. कानून के सामने सब बराबर हैं.
कुछ दिन पुणे में एक नाबालिग ने अपनी पोर्श कार से बाइक सवार लड़के और लड़की को टक्कर मार दी थी, जिसमें दोनों की मौत हो गई थी. लड़का और लड़की पुणे की एक आईटी कंपनी में जॉब करते थे. गत 29 जून की सुबह अंधेरी ईस्ट फ्लाईओवर पर भी एक दुर्घटना हुई थी. बीएमएस सेकेंड ईयर में पढ़ने वाले विवेक यादव और अमन यादव अंधेरी स्थित फ्लाईओवर से गुजर रहे थे, इस दौरान गुंडवली मेट्रो स्टेशन के पास एक तेज रफ्तार पिकअप ने दोनों छात्रों को टक्कर मार दी थी. टक्कर लगने से विवेक फ्लाईओवर से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई और अमन गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी पिकअप ड्राइवर को परेल से गिरफ्तार कर लिया था.