जयपुर,
राजस्थान के जयपुर में सरकारी बस और एक ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई जिसमें दंपति और उसके बेटे समेत कुल तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि सोमवार तड़के यहां शाहपुरा इलाके में राजस्थान रोडवेज की बस एक ट्रक से टकरा गई, इस हादसे में तीन लोगों की मौत के साथ ही 20 लोग बुरी तरह घायल भी हुए हैं.
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान दिल्ली के रहने वाले विजय अग्रवाल, उनकी पत्नी टीना अग्रवाल और उनके बेटे प्रीतम के रूप में की गई है. पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर उस समय हुई जब बस ट्रक से आगे निकलने की कोशिश कर रही थी.
रोडवेज बस जयपुर से दिल्ली जा रही थी. घायलों में से कुछ को शाहपुरा के एक स्थानीय अस्पताल और कुछ को जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल (एसएमएस) अस्पताल में भर्ती कराया गया.बता दें कि अभी 6 दिनों पहले सीकर में भी एक सड़क हादसा हुआ था जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी. वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर एक अर्टिगा कार कैंटर से टकरा गई थी.
इस हादसे में एक ही परिवार के तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
इस घटना को लेकर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राजस्थान के सीकर का रहने वाला परिवार अपने एक सदस्य के अंतिम संस्कार के बाद गढ़ गंगा से लौट रहा था. तभी उनकी अर्टिगा कार एक कैंटर से टकरा गई. यह हादसा सोमवार दोपहर करीब 2 बजे केएमपी एक्सप्रेसवे पर फरुखनगर टोल के पास हुआ. जिसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी.