ऋषि सुनक ने पार्टी के सदस्यों को मिलाया फोन, चुनाव में खराब प्रदर्शन पर मांगी माफी

लंदन,

पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कंजर्वेटिव पार्टी के उन उम्मीदवारों को फोन किया जो पिछले हफ्ते आम चुनाव में अपनी सीट हार गए थे. उन्होंने पार्टी सदस्यों को फोन कर पार्टी के सबसे खराब प्रदर्शन के लिए माफी मांगी.समाचार एजेंसी के अनुसार, संसद के कई पूर्व सदस्यों ने बताया कि उन्हें पूर्व पीएम और ब्रिटिश भारतीय सांसद ऋषि सुनक ने उनको फोन किया और बात की. आम चुनाव में ऋषि सुनक ने यॉर्कशायर में रिचमंड और नॉर्थलेर्टन की अपनी सीट जीतीं और टोरीज की तरफ से अपना उत्तराधिकारी चुने जाने तक विपक्ष के नेता बने रहेंगे,जब तक की टोरीज उनके उत्तराधिकारी का चुनाव नहीं कर लेते.

एक निर्विरोध टोरी सांसद ने कहा कि ऋषि सुनक ने मुझे शनिवार की रात फोन करने के लिए वक्त निकाला और मुझे लगता है कि उन्होंने अन्य सांसदों को फोन करने के लिए भी समय निकालकर बात की.कंजर्वेटिव पार्टी नेता के रूप में उनकी जगह लेने के प्रबल दावेदारों में पूर्व गृह सचिव सुएला ब्रेवरमैन हैं जो ऋषि सुनक के नेतृत्व की खुले तौर पर आलोचना करती रही हैं. इस रेस में भाग लेने वाले अन्य लोगों में दो और पूर्व गृह सचिव प्रीति पटेल, जेम्स क्लेवरली और पूर्व व्यापार सचिव केमी बाडेनोच शामिल हैं.

इसके अलावा सुनक कैबिनेट के पूर्व मंत्री, विक्टोरिया एटकिन्स और टॉम तुगेंदट के भी मैदान में उतरने की संभावनाएं हैं. जब प्रतियोगिता की रूपरेखा पार्टी की 1922 समिति द्वारा तैयार की जाएगी जो चुनाव के बाद अपने नए अध्यक्ष का चुनाव करेगी.

जल्द विदेश यात्रा पर जाएंगे कीर स्टार्मर!
इस बीच नए प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने अपना पहला हफ्ता स्कॉटलैंड से यूनाइटेड किंगडम के विभिन्न हिस्सों की यात्रा में बिताया. इसके बाद वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के प्रशासन और अन्य अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ अपनी लेबर सरकार के संबंधों के लिए माहौल तैयार करने के लिए वाशिंगटन में उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की बैठक के लिए प्रधानमंत्री के रूप में अपनी पहली विदेश यात्रा पर जाएंगे.

पीएम मोदी से भी जल्द करेंगे मुलाकात?
वही,शनिवार को उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और दोनों ने मौका मिलने पर जल्द से जल्द मुलाकात करने की उम्मीद जताई. डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने बताया कि मुक्त व्यापार समझौते पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह एक ऐसा सौदा करने के लिए तैयार हैं जो दोनों पक्षों के लिए काम करेगा.दोनों नेताओं के जल्द से जल्द मिलने की उम्मीद है.

ऋषि सुनक ने शुक्रवार को 10 डाउनिंग स्ट्रीट में अपने विदाई भाषण में अपनी पार्टी के सहयोगियों और राष्ट्र से माफी मांगी थी. इस दौरान उन्होंने 650 सीट वाले कॉमन्स हाउस में 411 सांसदों के साथ लेबर पार्टी की जीत के बाद टोरी नेता के रूप में अपने इस्तीफे की घोषणा की थी.

About bheldn

Check Also

लेबनान में यूएन पीसकीपर्स के बेस में घुसी इजरायली सेना, टैंक से मेन गेट उड़ाया, 15 शांति सैनिक घायल

बेरूत प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की धमकी के बाद इजरायली सेना लेबनान में तैनात संयुक्त राष्ट्र …