श्रावस्ती के तहसील जमुनहा की ग्राम पंचायत गजोभरी के गांव मोहनपुर भरथा और केवटन पुरवा में 11 नागरिकों के फंसे हुए थे। इसकी जानकारी मिलते ही तत्काल डीएम अजय कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू हेतु फ्लड पीएसी को निर्देशित किया।
8 घंटे चला अभियान
जिला प्रशासन और फ्लड पीएसी की लगभग आठ घंटे की कड़ी मेहनत के बाद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। मौके पर मौजूद चिकित्सकों की टीम ने पीड़ितों का प्राथमिक उपचार कराया। इसके बाद सभी पीड़ितों को राप्ती बैराज स्थित गेस्ट हाउस में पहुंचाया गया।
आला अधिकारियों की थी नजर
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार, देवीपाटन मण्डल के आयुक्त शशि लाल भूषण सुशील और परियोजना निदेशक आपदा आदिती उमराव ने पल-पल की सूचना ली। फ्लड पीएसी की तरफ से आपरेशन शुरू करने वाले कर्मचारी क्रमशः सोनू कुमार, अमरेश कुमार सरोज, शुभम सिंह, अब्दुल समी, सतीश कुमार यादव और मनोज कुमार ने ऑपरेशन सफलतापूर्वक सम्पन्न किया।
बच्चे भी रेस्क्यू किए गए
रेस्क्यू के दौरान क्रमशः करिका 10 वर्ष, मिन्नी 12 वर्ष, रीता 25 वर्ष, शेरू 08 वर्ष, अर्चना 17 वर्ष, कमला देवी 40 वर्ष, शान्ती देवी 50 वर्ष, सकटराम 18 वर्ष, रेखा देवी 28 वर्ष, नन्दन 30 वर्ष व राम उजागर 50 वर्ष को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया।
डीएम, एसपी ने पूछा हालचाल
इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने उनसे संवाद कर उनका कुशलक्षेम भी जाना। उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, उपजिलाधिकारी जमुनहा एसके राय, आपदा विशेषज्ञ अरूण कुमार मिश्र और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बाढ़ पर जिलाधिकारी ने की मीडिया से बात
जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया की उपस्थित में कलेक्ट्रेट सभागार में बाढ़ के दृष्टिगत प्रेसवार्ता आयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद श्रावस्ती बाढ के दृष्टिगत अतिसंवेदनशील है। आगामी समय में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए बाढ़ से बचाव की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
19 बाढ़ चौकियों की स्थापना
डीएम ने बताया कि जनपद में कुल 19 बाढ़ चौकियों की स्थापना की गई है, जिसमें सभी चौकियों पर बाढ़ चौकी प्रभारियों को तैनात कर सक्रिय कर दिया गया है। इसके अलावा बाढ़ शरणालयों एवं पशु शिविरों की स्थापना कर दी गई है। राहत सामग्री जो शरणालयों में उपलब्ध करायी जाएगी, उसकी टेंडर प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया गया है।
बाढ़ कंट्रोलरूम बनाया गया
जनपद में बाढ़ कन्ट्रोलरूम स्थापित कर दिया गया है, जो 24X7 घण्टे संचालित रहेगा, जिसका नम्बर 8545092198 है। जिले में 04 बोट सहित 35 जवान तैनात है तथा आयोध्या से 15 मोटराइज्ड नाव भी मंगा ली गई है। उन्होंने यह भी बताया कि जनपद में पीएसी फ्लड 02 टीम एवं एनडीआरएफ की 01 बटालियन तैनात है, यदि जिले में कहीं भी बाढ़ की स्थिति बनती है तो उसके लिए तत्काल उन्हें भेजा जायेगा।