‘सिर्फ शनिवार-रविवार को काटता है सांप’, बचने के लिए चाचा के घर पहुंचा शख्स, फिर भी छठी बार बना शिकार

फतेहपुर,

यूपी के फतेहपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक युवक को सांप ने एक से डेढ़ महीने के अंदर 6 बार काट लिया. इलाज के बाद युवक ठीक भी हो गया. युवक डर से घर छोड़कर अपने चाचा के घर पर रहने लगा. मगर, उसे सांप ने फिर काट लिया. इससे युवक के साथ-साथ परिजन भी परेशान हैं. वहीं, इलाज करने वाले डॉक्टर भी हैरान हैं.

मामला मलवा थाना क्षेत्र के सौरा गांव का है. यहां के रहने वाले विकास दुबे को डेढ़ महीने में सांप ने पांच बार काट लिया. 24 साल के पीड़ित विकास ने ‘आजतक’ से बात करते हुए कहा, 2 जून को रात 9 बजे बिस्तर से उतरते हुए पहली बार सांप ने काटा, जिसके बाद परिजन प्राइवेट नर्सिंग होम ले गए. वहां दो दिन भर्ती रहा. इलाज के बाद ठीक होकर घर आ गया.

मन में सांप का डर बैठ गया और वह सावधानी बरतने लगा
परिजनों को लगा की यह सामान्य घटना है. इसके बाद फिर 10 जून की रात सांप ने काटा, जिसके बाद परिजनों ने प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया और इलाज के बाद वह घर चला गया. फिर उसके मन में सांप का डर बैठ गया और वह सावधानी बरतने लगा. लेकिन सात दिन बाद 17 जून को घर में सांप ने फिर उसे काट लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी. फिर उसी अस्पताल में इलाज हुआ और वह ठीक हो गया.

घर से दूर रहने की रिश्तेदारों और डॉक्टर ने दी सलाह
चौथी बार सांप ने सात दिन भी नहीं बीतने दिया और चौथे दिन ही फिर से सांप ने डस लिया. परिजन इलाज के लिए जब अस्पताल लेकर पहुंचे, तो डॉक्टर भी हैरान थे. इस बार भी वह इलाज के बाद बच गया. रिश्तेदारों और डॉक्टर ने सलाह दी कि कुछ दिनों के लिए तुम अपने घर से दूर रहो. ये सलाह मानते हुए वह मौसी के घर राधानगर में रहने के लिए चला गया. वहां भी शुक्रवार की रात लगभग 12 बजे उसे घर में ही सांप ने फिर डस लिया.

चाचा के घर गया, तो सांप ने वहां भी छठी बार डसा
जिसके बाद परिजनों से उसी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के बाद परिजन उसे घर ले गए. इसके बाद मलवा थाना क्षेत्र के सौरा गांव में अपने चाचा संतोष दुबे के घर चला गया. मगर, 6 जुलाई की दोपहर घर में सो रहा था, जहां सांप ने उसे छठे बार काट लिया. हालत खराब होते ही परिजनों ने आनन-फानन में उसे उसी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पहले भी इलाज हुआ था.

युवक का दावा- सिर्फ शनिवार और रविवार को ही काटा है सांप
इलाज के बाद फिर से वह ठीक हो गया और डॉक्टरों ने वापस घर भेज दिया है. युवक का दावा है कि उसे जब भी सांप ने काटा है, तो शनिवार और रविवार का ही दिन था. सांप काटने से पहले ही उसे इस चीज का प्रत्येक बार आभास हो जाता है. वहीं, डॉक्टर का कहना है कि हर बार सांप के काटने के नए निशान मिलते हैं. हर बार एंटी स्नेक वेनम इमरजेंसी दवाएं देते हैं.

About bheldn

Check Also

हरियाणा में BJP की हैट्रिक के बीच तीन निर्दलियों ने दिखाया दम, बगावत करके मारी बाजी, जानें कौन?

चंडीगढ़ हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे एग्जिट पोल के अनुमान से उलट रहे। राज्य …