हरियाणा में कांग्रेस और जेजेपी के बीच चल रहा ये कौन सा खेल? दोनों एक-दूसरे को दे रहे ऑफर

चंडीगढ़

हरियाणा में राज्यसभा की एक सीट होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस और जेजेपी के बीच अजब खेल देखने को मिल रहा है। दोनों ही पार्टियां एक दूसरे को उम्मीदवार उतारने का ऑफर दे रही है। ये सीट दीपेंद्र सिंह हुड्डा के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई है। अब दोनों ही पार्टी बीजेपी के खिलाफ कैंडिडेट उतारने के लिए एक दूसरे को ऑफर दे रही है। पूर्व ख्यमंत्री और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जेजेपी को ऑफर दिया है कि दुष्यंत चौटाला खुद चुनाव लड़ें या फिर अपने भाई को राज्यसभा चुनाव लड़ाएं। फिर वोट मांगने उनके पास आएं। कांग्रेस उन्हें समर्थन दे सकती है।

वहीं हुड्डा के इस ऑपर हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने उन्हें ही ऑफर दे डाला है। उन्होंने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने खुद के बेटे दीपेंद्र को लोकसभा का चुनाव जितवाने के लिए राज्यसभा की सीट भाजपा को गिफ्ट दे दी थी। उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस की सांठगांठ जगजाहिर हो गई है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विपक्ष का सबसे बड़ा दल कांग्रेस आज राज्यसभा चुनाव का मैदान छोड़कर भाग रहा है, जो कि भूपेंद्र हुड्डा द्वारा रोहतक लोकसभा के बदले भाजपा को राज्यसभा की सीट देने की डील को उजागर करता है।

दिग्विजय चौटाला ने हुड्डा के ऑफर को बताया जुमला
वहीं जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के राज्यसभा के प्रस्ताव को एक जुमला बताया है। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा द्वारा खाली की गई राज्यसभा सीट पर भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को अपनी पत्नी आशा हुड्डा या फिर अपनी पुत्रवधु को चुनाव में उतारना चाहिए। दिग्विजय ने कहा कि राज्यसभा की इस सीट पर तो भूपेंद्र हुड्डा अपने परिवार का हक समझते हैं और इसीलिए उन्होंने कुमारी सैलजा की सीट छीनकर दीपेन्द्र को दिलवाई थी। उन्होंने खुद को उम्मीदवार बनाए जाने की पेशकश पर भूपेंद्र हुड्डा का धन्यवाद जताया, लेकिन कहा कि हुड्डा साहब को राजनीतिक चालबाजी करने की बयाज विपक्ष के नेता होने के नाते राज्यसभा चुनाव से पीठ दिखाकर भागना नहीं चाहिए। दिग्विजय ने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि सैजला की राज्यसभा सीट छीनकर दीपेन्द्र को देने वाले हुड्डा उन पर इतनी मेहरबानी कैसे दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भूपेन्द्र हुड्डा की सोच परिवारवाद से आगे नहीं है।

About bheldn

Check Also

रोहतास में पूर्व BDC की गोली मारकर हत्या, बगीचे से घर लौटते समय बदमाशों ने की फायरिंग

सासाराम, बिहार के रोहतास जिले के अकोढ़ीगोला इलाके में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां …