राहुल द्रविड़ अब भातीय क्रिकेट टीम के हेड कोच नहीं हैं। उन्होंने पहले ही ऐलान कर दिया था कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद पद पर नहीं रहेंगे। वनडे वर्ल्ड कप के बाद ही द्रविड़ पद छोड़ना चाहते थे लेकिन रोहित शर्मा की वजह से उन्होंने ऐसा नहीं किया। भारतीय टीम के साथ उन्हें साल के 10 महीने रहना पड़ता है। आईपीएल में ऐसा नहीं है। इसी वजह से द्रविड़ आईपीएल में कोच या मेंटर की भूमिका में नजर आ सकते हैं। हम आपको उन 5 टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो द्रविड़ को अप्रोच कर सकती हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को राहुल द्रविड़ का करीबी माना जाता है। दोनों कर्नाटक से ही आते हैं। गौतम गंभीर के केकेआर जाने के बाद लखनऊ के प्रदर्शन में भी गिरावट आई है। द्रविड़ को अपने साथ जोड़कर टीम फिर से अपने शुरुआती सीजन जैसा खेल दिखाना चाहेगी।
राजस्थान रॉयल्स
राहुल द्रविड़ खिलाड़ी और कोच के रूप में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रह चुके हैं। टीम ने पिछले कई सीजन से कमाल का खेल दिखाया है लेकिन चैंपियन नहीं बन पाई है। ऐसे में राहुल द्रविड़ का अनुभव टीम के काफी काम आ सकता है।
पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स अभी तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है। पंजाब के ड्रेसिंग रूम को द्रविड़ जैसे ही शांत दिमाग की जरूरत है। द्रविड़ के पास युवा टीम को संभालने का अनुभव है। इसके साथ ही वह घरेलू खिलाड़ियों को भी करीब से जानते हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
राहुल द्रविड़ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पहले कप्तान थे। वह बेंगलुरु के ही हैं। टीम अभी तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है। टीम इंडिया के कप्तान के रूप में फेल होने के बाद कोच के रूप में द्रविड़ वर्ल्ड चैंपियन बने हैं। आरसीबी की कुछ ऐसा ही दोहराना चाहेगी।
कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स ने राहुल द्रविड़ को मेंटॉर बनने के लिए अप्रोच भी किया है। गौतम गंभीर की विदाई के बाद केकेआर के मेंटॉर का पद खाली है। चद्रकांत पंडित के रूप में टीम के पास आक्रामक कोच हैं। द्रविड़ का शांत स्वभाव केकेआर की टीम में स्थिरता लाएगा।