राजगढ़
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। एक युवक ने कथित तौर पर एक गाय के साथ दुष्कर्म किया है। इस बात की सूचना लगते ही बजरंग के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। युवक को पहले जमकर पीटा और बाद में उसके गले में जूतों और चप्पलों की माला पहनाकर उसका जुलूस निकाला।
दरअसल, पूरा मामला राजगढ़ जिले के जीरापुर थाने का है। यहां गागोरनी गांव का एक युवक सोमवार की रात एक गोवंश के साथ दुष्कर्म करते हुए पकड़ा गया। जीरापुर थाना प्रभारी रामकुमार भगत ने बताया कि गागोरनी गांव में आरोपी लिंबोदा रामलाल वर्मा पिता देवीलाल वर्मा ने गोवंश के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया है। ऐसा करते हुए गांव वालों ने उसे पकड़ लिया। घटना की सूचना लगते ही बजरंग के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित कार्यकर्ताओं और गांव के लोगों ने युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की। उसका मुंह काला करके उसके गले में जूतों और चप्पलों की माला पहनाकर उसका जुलूस निकाला। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296,298,11 1A पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी से भी पूछताछ की जा रही है।
वीडियो हुआ वायरल
बता दें कि इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी युवक के कपड़े फटे हैं और उसके गले में जूतों और चप्पलों की माला पहनाई गई है। वह अपने सर पर भी चप्पल रखे हुए है। आगे आगे आरोपी चल रहा है और पीछे से बजरंग दल के कार्यकर्ता और गांव वाले उसको पीट रहे हैं। गौरतलब है कि इस घटना ने पूरे राजगढ़ को शर्मशार किया है।