हर पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, भोले बाबा की संपत्ति से भी मिले मुआवजा, बोले रामदास आठवले

हाथरस

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में सत्संग भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले मंगलवार को पहुंचे। उन्होंने पीड़ितों के परिजनों से बातचीत की। वहीं, मीडिया से बात करते समय उन्होंने कहा कि यह हादसा बेहद दुखद है।

हाथरस पहुंचे रामदास आठवले से जब भोले बाबा को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच न्यायिक जांच आयोग कर रहा है। कानून से बड़ा कोई नहीं। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। ऐसा हादसा फिर न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है। मृतकों के परिजनों और घायलों की हर संभव मदद की जाएगी।

उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवार के घर के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की। कहा कि जांच में भोले बाबा दोषी पाया जाता है, तो बाबा के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। भोलेबाबा की संपति में से पीड़ितों को मुआवजा दिया जाए। बाबाओं के कार्यक्रम में भीड़ रोकने के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोगों को रोकना ठीक नहीं है। ये उनकी आस्था का सवाल है, लेकिन व्यवस्था दुरुस्त हो, ताकि ऐसे हादसे न हो।

इससे पहले हाथरस भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों से मिलने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी हाथरस पहुंचे थे। उन्होंने हाथरस पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात कर बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला था। उसके बाद भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर हाथरस पहुंचे थे और सरकार पर सवाल उठाए थे।

About bheldn

Check Also

‘जीत के बाद आपको भी जलेबी भेज देंगे’, सीएम नायब सैनी पर दीपेंद्र हुड्डा का पलटवार

नई दिल्ली, रोहतक से लोकसभा सांसद और कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने सीएम नायब सिंह …