कैमूर
बिहार में भारी बारिश और वज्रपात ने लोगों को डरा दिया है। कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बनने लगे हैं। इधर वज्रपात से पिछले 48 घंटों में अकेले कैमूर जिले में ही 6 लोगों सहित 14 बकरियों की मौत हो गई है। इसके साथ ही कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 9 से 10 जून के बीच सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर में भारी बारिश की संभावना है। अन्य जिलों में हल्के मध्म दर्जे की बारिश हो सकती है।
बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ा
इधर लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। गंडक नदी अपने ऊफान पर है। पश्चिम चंपारण, गोपालगंज सहित कई जिलों के निचले इलाकों में पानी भर गया है। कई गांवों का संपर्क टूट गया है। लोग अपने घरों में फंसे हुए हैं। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है। प्रभावित इलाकों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
कैमूर में 60 साल की महिला की मौत, दो बच्चे झुलसे
कैमूर जिले के करमचट थाना क्षेत्र के तेनुआ गांव में बकरी चराने के दौरान अकाशीय बिजली की चपेट में आने 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे झुलस गए हैं। मृतक महिला करमचट थाना क्षेत्र के तेंनूआ गांव निवासी शिव मूरत पासवान की 60 वर्ष से पत्नी तेतरा देवी हैं। जबकि झुलसे बच्चों में उपेंद्र राम का 9 साल का बेटा मनीराम और लालजी पासवान का 13 साल का बेटा श्याम पासवान है। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बरांव गांव में वज्रपात से 14 बकरियों की मौत
वहीं दूसरा मामला रामपुर प्रखंड अंतर्गत बरांव गांव का है, जहां आकाशीय बिजली गिरने से 14 बकरी की मौत हो गई। जबकि पांच बकरी गंभीर रूप से झुलस गई। बड़ागांव निवासी बकरी मालिक सिपाही सिंह ने बताया कि गांव के दक्षिण बाजार में 30 बकरियों को चरा रहे थे। तभी अचानक तेज गर्जन के साथ बारिश होने लगी और आकाशीय बिजली गिर गई। इसमें 14 बकरियों की मौत हो गई। सिपाही सिंह ने बताया कि बकरियों के ही वजह से मेरा घर परिवार का पालन पोषण होता था। इसमें 14 बकरी मर गई, जिसमें मेरा 2 लाख का नुकसान हो गया।
इन पांच लोगों ने भी गंवाई जान
जिला के अलग अलग गांवों 48 घंटा के भीतर 5 लोगों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो चुकी है। जिसमें भगवानपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर खुर्द गांव निवासी रामकवल बिंद के 30 वर्षीय पुत्र रामनिवास बिंद, रामगढ़ थाना क्षेत्र के छोटका सिजुआ गांव निवासी श्याम बिंद की 14 वर्षीय पुत्री सीतामुनी कुमारी, बेलांव थाना क्षेत्र के सोनवा गांव निवासी मनोज सिंह के 16 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार, नवाब थाना क्षेत्र के संगापुर गांव निवासी सुग्रीव पाल और हरिहरपुर डेरा निवासी शिवजी बताए जाते हैं।