‘हिंदुस्तान ने युद्ध नहीं, बुद्ध दिए’, ऑस्ट्रिया में भारतवंशियों के बीच बोले प्रधानमंत्री मोदी

विएना,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों ऑस्ट्रिया के दौरे पर हैं. विएना में पीएम मोदी ने भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत ने युद्ध नहीं, बुद्ध दिए. भारत विश्व बंधुत्व के रूप में देखा जा रहा है. भारत ने हमेशा शांति और खुशहाली दी है. भारत हमेशा शांति का ही पक्षधर रहा है. भारत अपना रोल और मजबूत करेगा. उन्होंने कहा कि भारत में तेजी से बदलाव हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम आज 1000 साल की नींव डाल रहे हैं. पीएम मोदी कहा कि 1947 में देश आजाद हुआ और 2047 में देश शताब्दी वर्ष मनाएगा. लेकिन 2047 में भारत विकसित होगा. बता दें कि पीएम मोदी के संबोधन के दौरान मोदी-मोदी के नारे लगते रहे.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऑस्ट्रिया में 41 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री आया है. उन्होंने कहा कि दोनों देश बहुभाषी और बहुसंस्कृति वाले हैं. लोकतंत्र भारत और ऑस्ट्रिया को जोड़ता है. दोनों देशों की आदत है डायवर्सिटी को सेलिब्रेट करना. हमारी इन वैल्यूज को रिफ्लेक्ट करने वाला बड़ा माध्यम इलेक्शन है. ऑस्ट्रिया में कुछ महीनों बाद चुनाव होने वाला है, जबकि भारत में हमने अभी-अभी लोकतंत्र का पर्व मनाया है. भारत में दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव संपन्न हुआ है. उन्होंने कहा कि इतना बड़ा चुनाव हुआ और कुछ ही घंटों में नतीजे भी आ गए थे, ये भारत की इलेक्टोरल मशीनरी और हमारे डेमोक्रेसी की ताकत है.

भारत स्थिरता चाहता हैः पीएम मोदी
विएना में पीएम मोदी ने कहा कि 60 साल के बाद एक सरकार को लगातार तीसरी बार सेवा करने का अवसर भारत में मिला है. हमने दुनिया में पोस्ट कोविड ऐरा में चारों तरफ राजनीतिक अस्थिरता देखी है. ज्यादातर देशों में सरकारों के लिए सर्वाइव करना आसान नहीं रहा. दोबारा चुनकर आना बहुत बड़ा चैलेंज रहा है. ऐसी स्थिति में भारत की जनता ने मुझ पर मेरी पार्टी पर और एनडीए पर भरोसा किया. ये नतीजे इस बात का प्रमाण हैं कि भारत स्थिरता चाहता है.

‘भारत की अभूतपूर्व ग्रोथ का फायदा ऑस्ट्रिया को भी हुआ’
विएना में प्रधानमंत्री ने कहा कि हर10वां यूनिकॉर्न भारत का है. भारत की अभूतपूर्व ग्रोथ का फायदा ऑस्ट्रिया को भी हुआ है. भारत आज 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. उन्होंने कहा कि मेरा भरोसा है कि आने वाले समय में ऑस्ट्रिया की कंपनियां और इन्वेस्टर्स भारत में ज्यादा से ज्यादा विस्तार करेंगे. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रिया के समाज में भारतीयों का योगदान प्रशंसनीय है. खासतौर पर यहां के हेल्थकेयर सेक्टर में भारतीयों की बहुत प्रशंसा होती है, हमारी पहचान ही केयर के लिए होती है. पीएम मोदी ने कहा कि ऑस्ट्रिया का पहला दौरा बहुत सार्थक रहा है.

About bheldn

Check Also

इजरायल को करारा जवाब देने की तैयारी में ईरान, विदेश मंत्री ने कहा- पहले भी ऐसा कर चुके हैं!

तेल अवीव, इजरायल पर ईरान के भीषण हवाई हमले के पांच दिन बीत चुके हैं. …