प्रतापगढ़,
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर, कंधई, फतनपुर, जेठवारा, अंतू और संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र में बारिश के साथ गिरे आकाशीय बिजली से 11 लोगों की मौत हो गई. सभी के शव का पोस्टमार्टम शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. मौत से परिजनों में मचा कोहराम मचा है. मानिकपुर थाना इलाके में अधिवक्ता समेत 3 लोगों की मौत, कंधई थाना में दंपत्ति समेत 3 की मौत, फतनपुर में 1, जेठवारा में 1, अंतू में 1 और संग्रामगढ़ थाने में 2 लोगों की मौत हुई है.
वहीं, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चंदौली जिले के अलग-अलग इलाकों में चार लोगों की मौत हो गई है. मुगलसराय थाना क्षेत्र के भिसौड़ी और कुंडा कला गांव में एक-एक शख्स की, अलीनगर थाना क्षेत्र के बरूईपुर गांव में भैंस चराते वक्त दो लोगों की मौत हो गई है. चंदौली के एडीएम अभय कुमार पांडे ने मौतों की पुष्टि की है.
कौशांबी में दो महिलाओं समेत तीन लोगों मौत
कौशांबी जिले में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की बिजली गिरने से मौत हो गई. उपमंडल मजिस्ट्रेट आकाश सिंह ने बताया कि लोधन का पुरवा गांव में बारिश के दौरान धान की रोपाई कर रही रानी देवी (19) और शिवकांत (12) की बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि धावड़ा गांव में इसी तरह की घटना में उर्मिला देवी (40) की मौत हो गई तथा कौशल्या देवी घायल हो गईं.
सरायकेला: आकाशीय बिजली गिरने से मां बेटा समेत तीन की मौत, तीन घायल
झारखंड से सरायकेला में आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटे समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. साथ ही कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ये सभी लोग भादूडीह फुटबॉल मैदान में बकरी चरा रहे थे. बरसात से बचने के लिए पास के ही एक तिरपाल के नीचे खड़े थे. तभी अचानक आसमान से बिजली गिरी और सभी लोग जमीन पर गिर पड़े.
आनन -फानन में सभी को एंबुलेंस से एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. जहां 35 वर्षीय सुभद्रा माझी उसका 9 वर्षीय पुत्र वीरेश माझी एवं सुकु मार्डी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसके अलावा इंद्रजीत सिंह, गुरुपद व सुगी मुर्मू का इलाज अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि दुर्घटना स्थल में किसी प्रकार का घना पेड़ भी नहीं है.
आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत
झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सुखराम हेंब्रम ने एमजीएम अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना है. उन्होंने मृतक के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है. उन्होंने कहा कि यह काफी दुखद घटना है, एक साथ एक परिवार के मां-बेटे की मृत्यु हो गई जो काफी दुखद है. यह घटना शाम करीब साढ़े चार बजे के आसपास हुआ. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मृतकों के परिवार में पसरा मातम
बता दें, झारखंड के बोकारो जिले में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हुई थी. पुलिस ने बताया कि यह घटना उस दौरान हुई जब वे बरमैया पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले नूतनडीह गांव में एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे.