नागपुर,
महाराष्ट्र के नागपुर में सीआरपीएफ के 68 वर्षीय एक रिटायर्ड जवान को अपने बेटे के ऊपर ही फायरिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उसने अपने बेटे पर इसलिए गोली चलाई थी क्योंकि वह अपने चार साल के बेटे के साथ मारपीट कर रहा था.
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि यह घटना सोमवार रात चिंतामणि नगर इलाके में हुई. आरोपी व्यक्ति वर्तमान में बैंक कैश वैन के लिए सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहा है. उसने अपने चार साल के पोते की पिटाई के लिए अपने 40 साल के बेटे और बहू को डांटा था. आपस में कहा-सुनी के बाद मामला इतना बढ़ गया कि बुजुर्ग व्यक्ति ने गुस्से में आकर कथित तौर पर अपनी लाइसेंसी राइफल से अपने बेटे पर गोली चला दी.
CRPF के रिटायर्ड जवान ने बेटे पर की फायरिंग
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अजनी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इसकी सूचना कुछ पड़ोसियों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिसबल मौके पर पहुंचा. गोली आरोपी के बेटे के पैर में लगी और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे खतरे से बाहर बताया गया है.
पुलिस ने आरोपी जवान को किया गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि आरोपी को बाद में हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अपने पोते के साथ दुर्व्यवहार से नाराज था. इसलिए ऐसा कदम उठाया.