कराची
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी पर बड़ा आरोप लगा है। हाल ही में खत्म हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ ही आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने कोच के साथ बदतमीजी की थी। गैरी कर्स्टन और अजहर महमूद ने पीसीबी को इसकी शिकायत की है। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद सीनियर मैनेजर वहाब रियाज और मैनेजर मंसूर राणा को हटा दिया गया। दरअसल, कोच ने इन दोनों मैनेजर पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि कैरिबियन और अमेरिका में हुए टी20 वर्ल्ड कप में कुछ खिलाड़ियों का रवैया गंभीर नहीं था।
खिलाड़ी रचते हैं साजिश
पाकिस्तानी चैनल समा न्यूज की रिपोर्ट में इसका दावा किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वहाब रियाज और मंसूर राणा ने शाहीन शाह अफरीदी को सही तरीके से गाइड नहीं किया। इसके अलावा गैरी कर्स्टन और अजहर महमूद ने भी खिलाड़ियों द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ लॉबिंग करने की बात कही है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ साजिश रचने में लगे हुए थे, जिससे पाकिस्तान टीम की साख को नुकसान हो रहा था।
कप्तानी से हटाए गए थे शाहीन
शाहीन अफरीदी को पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान की टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था। न्यूजीलैंड दौरे पर टीम का प्रदर्शन निराशाजनक था। इस साल की शुरुआत में उन्हें कप्तानी से हटाकर एक बार फिर बाबर आजम को यह जिम्मेदारी दे दी गई। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले से शाहीन नाराज हो गए थे। इसी की वजह से टीम के अंदर विवाद शुरू हुआ।
यह मामला पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए एक और मुश्किल खड़ा करता है। टी20 वर्ल्ड कप में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। ऐसे में शाहीन पर लगे ये आरोप और भी गंभीर हो जाते हैं। हालांकि, अभी तक शाहीन की तरफ से इस मामले पर कोई बयान नहीं आया है। देखना होगा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) इस मामले में क्या एक्शन लेता है। वैसे, कोच और खिलाड़ियों के बीच अनबन की खबरें पहले भी आती रही हैं। लेकिन, इस बार मामला थोड़ा अलग है क्योंकि इसमें सीनियर मैनेजर और मैनेजर को भी हटा दिया गया है।