भोपाल: ब्रांडेड बोतल में भरकर बेचते थे नकली शराब, पूरे गैंग का पर्दाफाश

भोपाल,

भोपाल में अवैध तरीके से नकली शराब बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. यह गैंग महंगी और ब्रांडेड शराब की बोतलों में नकली शराब भरकर बेचते थे. इससे न सिर्फ सरकार का नुकसान हो रहा था, बल् नकली शराब पीने से लोगों के स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ हो रहा था. ऐसी शिकायत मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और इस गैंग के सदस्यों को धर दबोचा.

मिली जानकारी के अनुसार सूचना के बाद आबकारी विभाग ने शराब बेचने वालों से ग्राहक बनकर संपर्क किया और उनसे शराब की मांग की. फोन पर डिलीवरी की लोकेशन तय होने के बाद भोपाल के चेतक ब्रिज के पास आबकारी विभाग ने ट्रैप लगाया और जब आरोपी शराब लेकर वहां आए तो तीन आरोपियों को पकड़ लिया गया.

ब्रांडेड बोतलों में भरी होती थी नकली शराब
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो कबाड़ियों से इस्तेमाल हो चुकी महंगी ब्रांडेड शराब की बोतले खरीद कर उन में खराब क्वालिटी की नकली शराब भरकर सस्ते दामों पर बेच देते थे. आमतौर पर यह लोग पार्टियों वाले ग्राहक ढूंढते थे, जहां ज्यादा शराब की मांग होती है.

2 लाख 75 हजार की नकली शराब जब्त
आबकारी विभाग ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही करीब 2 लाख 75 हजार रुपये की नकली शराब और एक कार जब्त की है. कार के अंदर नकली शराब की खेप रखी हुई थी. पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है. आगे की जांच की जा रही है. इनका बड़ा नेटवर्क होने की आशंका जताई जा रही है.

About bheldn

Check Also

हाथ में सिगरेट, पुलिसकर्मियों से बहस… कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह के बेटे आदित्य की दबंगई

गुना, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण सिंह के बेटे आदित्य विक्रम सिंह के खिलाफ FIR …