जगदीश, नायक या फिर मोदी, कौन बनेगा गुजरात बीजेपी का नया अध्यक्ष, जानें कब तक होगा ऐलान?

अहमदाबाद

गुजरात बीजेपी को जुलाई के अंत तक नया प्रदेश अध्यक्ष मिल सकता है। राज्य के बोटाद में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होने के बाद अब सिर्फ नाम का ऐलान होना बाकी रह गया है। प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में तीनों नामों पर प्रमुख तौर पर चर्चा हो रही है। इनमें इसी साल राज्यसभा गए ओबीसी माेर्चा के नेता मयंक नायक, वर्तमान प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री जगदीश विश्वकर्मा और पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी का नाम शामिल है। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि नायक, जगदीश और मोदी में किसी एक के नाम पर मुहर लग सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूस के दौरे से वापस आने के बाद अब यह माना जाता है कि गुजरात में लंबित पड़े फैसलों में तेजी आने की उम्मीद है। बीजेपी ने हरियाणा में मोहन लाल बड़ौली को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है।

विश्वकर्मा समेत कुल तीन नाम
अभी गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल हैं। वे प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में साफ कर चुके हैं कि उन्हें अब इस दायित्व से मुक्त किया जाए। ऐसे में बीजेपी गुजरात का कौन नया अध्यक्ष बनेगा? इस पर सभी की नजरें टिकी हुई है। ऐसी संभावना है कि प्रदेश संगठन में नया मुखिया देने के बाद बीजेपी सरकार में फेरबदल कर सकती है। भूपेंद्र पटेल मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरे शामिल करने के बाद कुछ का कद बढ़ाया जा सकता है। अगर जगदीश विश्वकर्मा को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलती है। सहकारिता मंत्री का अहम विभाग किसे मिलेगा? इसको लेकर भी चर्चा हो रही है। केंद्र में यह मंत्रालय खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पास है। गुजरात के लिए सहकारिता विभाग काफी अहम और पावरफुल मिनिस्ट्री में आता है। प्रदेश अध्यक्ष के लिए कुछ और नाम भी है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि इन्हीं तीन नामों में किसी एक को जिम्मेदारी मिल सकती है।

मोदी को मिल सकता है मौका
राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी पूर्णेश मोदी को मिल सकती है। वे सूरत से आते हैं। उन्हें संगठन की अच्छी समझ है। वे कुछ समय के लिए सरकार में लोकनिर्माण मंत्री भी रह चुके हैं। पूर्णेश मोदी पिछले साल खूब सुर्खियों में रहे थे। मोदी सरनेम मानहानि केस में उन्हीं की वजह से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लाेकसभा की सदस्यता चली गई थी। जो सुप्रीम कोर्ट के सजा पर रोक लगाने के बाद बहाल हुई थी। देखना है कि जब कांग्रेस गुजरात में हराने की हुंकार भर रही है तो बीजेपी किस नेता पर दांव खेलती है?

About bheldn

Check Also

‘जीत के बाद आपको भी जलेबी भेज देंगे’, सीएम नायब सैनी पर दीपेंद्र हुड्डा का पलटवार

नई दिल्ली, रोहतक से लोकसभा सांसद और कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने सीएम नायब सिंह …