नई दिल्ली
मैं ओपनिंग करना चाहता हूं… यह बयान था जिम्बाब्वे दौरे पर गए शुभमन गिल का। शुभमन गिल जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान नियुक्त गए हैं। कप्तानी के साथ-साथ वह टीम इंडिया के लिए पारी का आगाज भी कर रहे हैं। शुभमन गिल को टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा कप्तानी में शुभमन सिर्फ 31 रनों की पारी खेल पाए थे। दूसरे मैच में तो वह सिर्फ दो रन पर आउट हो गए। हालांकि, तीसरे टी20 मैच में 66 रन बनाकर उन्होंने फॉर्म में वापसी का सबूत जरूर दिया।
इसके बावजूद अब टीम इंडिया में उनकी जगह को लेकर सवाल उठने लगे हैं। यह सवाल उठा है उनकी कप्तानी को लेकर। दरअसल दो मैच के बाद ही शुभमन ने टीम के प्लेइंग इलेवन में फेरबदल कर दिया। तीसरे टी20 में यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया और कप्तान गिल ने खुद उनके साथ पारी की शुरुआत की। ऐसे में सवाल यह उठता है कि शुभमन गिल क्या अपनी जगह को सुरक्षित रखने के लिए किसी और की बली चढ़ा रहे हैं।
शतक लगाने वाले खिलाड़ी के साथ हुआ खिलवाड़
बता दें कि जिम्बाब्वे दौरे पर दूसरे ही टी20 मैच में ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी, लेकिन तीसरे टी20 टी20 मैच में शुभमन गिल ने उनके बैटिंग पोजीशन के साथ छेड़छाड़ कर दिया और वह सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए। दरअसल शुभमन गिल यशस्वी के साथ खुद ओपनिंग करने उतरे। यशस्वी और शुभमन ने दमदार शुरुआत भी की।
ऐसे में सवाल यह उठता है कि अभिषेक शर्मा ने तीसरे टी20 से पहले जब ओपनिंग करते हुए शतकीय पारी खेली थी तो उन्हें ओपनिंग की जगह तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए क्यों भेजा गया। क्या कप्तान शुभमन गिल खुद अपने बैटिंग पोजीशन को नहीं बदल सकते थे। अभिषेक के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव का परिणाम ये हुआ कि वह 9 गेंद में सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए।
जिम्बाब्वे दौरे पर टीम में चार ओपनर
जिम्बाब्वे दौरे पर गई टीम इंडिया में एक नहीं बल्कि चार-चार ओपनर बल्लेबाज हैं, जिसमें यशस्वी, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल। ऐसे में प्लेइंग इलेवन में ओपनर के तौर पर सिर्फ दो ही खिलाड़ी को जगह मिल पाएगी। यही कारण है कि टीम मैनेजमेंट के लिए यह एक मुश्किल चुनौती साबित हो रही है।
बता दें कि कुछ महीने पहले तक शुभमन ने खुद यह कहा था कि वह तीसरे नंबर पर बैटिंग करना चाहते हैं, लेकिन अब जिम्बाब्वे दौरे पर वह ओपनिंग के लिए लिए दावेदारी ठोक दी है। इसके पीछे की एक बड़ी वजह ये भी है कि जब टीम में ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी वापस लौटेंगे तो तीसरे नंबर के लिए शुभमन की दावेदारी कमजोर पड़ जाएगी। यही कारण है कि शुभमन ने खुद जिम्बाब्वे दौरे पर ओपनिंग करने का फैसला किया है।