भारत के श्रीलंका दौरे का शेड्यूल घोषित, 26 जुलाई से 7 अगस्त के बीच होंगे 6 मुकाबले

नई दिल्ली

बीसीसीआई गुरुवार को घोषणा की कि भारत जुलाई और अगस्त में श्रीलंका के दौरे के दौरान पाल्लेकल और कोलंबो में तीन टी20 और इतने ही वनडे मैच खेलेगा। सफेद गेंद का दौरा टी20 अंतरराष्ट्रीय (26, 27 और 29 जुलाई) से पाल्लेकल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा। इसके बाद सीरीज के वनडे (एक, चार, सात अगस्त) कोलंबो में आर प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जायेंगे।

रोहित और विराट करेंगे आराम
भारतीय टीम नव नियुक्त मुख्य कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में खेलेगी जबकि श्रीलंका भी नये कोच सनत जयसूर्या के साथ होगी। भारत को अभी श्रृंखला के लिए टीम घोषित करनी है। रिपोर्ट के अनुसार सीनियर खिलाड़ी जैसे विराट कोहली और रोहित शर्मा को इस दौरे पर आराम दिया जायेगा। रोहित और विराट ने वैसे भी टी20 से संन्यास ले लिया है। वैसे में वनडे में भी दोनों आराम करना चाहते हैं।

भारत का श्रीलंका दौरा

तारीख फॉर्मेट मैदान समय (IST)
26 जुलाई टी20 पाल्लेकल 7:00 PM
27 जुलाई टी20 पाल्लेकल 7:00 PM
29 जुलाई टी20 पाल्लेकल 7:00 PM
1 अगस्त वनडे कोलंबो 2:30 PM
4अगस्त वनडे कोलंबो 2:30 PM
7 अगस्त वनडे कोलंबो 2:30 PM

हार्दिक और राहुल हो सकते हैं कप्तान
उम्मीद है कि हार्दिक पंड्या को टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम की कमान सौंपी जा सकती है जबकि केएल राहुल को वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। इस बीच टी20 विश्व कप के ग्रुप चरण से बाहर होने वाली श्रीलंका की टीम को भी नया कप्तान मिलेगा क्योंकि वानिंदु हसरंगा ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। भारत का यह 2021 के बाद श्रीलंका का पहला सफेद गेंद का द्विपक्षीय दौरा होगा।

About bheldn

Check Also

15 बाउंड्री के साथ श्रेयस अय्यर ने ठोकी तूफानी सेंचुरी, कर्नाटक के गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां

अहमदाबाद: घरेलू क्रिकेट में लिमिटेड ओवरों के टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी का रोमांच शुरू हो …