ऑफ स्टंप के बाहर गिरी, भारतीय पिच जैसी घूमी गेंद, बोल्ड होने के बाद खुला रह गया बेन स्टोक्स का मुंह

लंदन

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज 121 रनों पर सिमट गई थी। इंग्लैंड ने अपने अंदाज में तेज बल्लेबाजी की। मैच के पहले दिन 189 रन बनाने के बाद इंग्लैंड ने दूसरे दिन भी कैरेबियन गेंदबाजों पर अटैक जारी रखा। इंग्लैंड के 5 बल्लेबाजों के बल्ले से अर्धशतक निकले लेकिन कप्तान बने स्टोक्स फेल रहे।

टर्न होती गेंद पर बोल्ड हुए स्टोक्स
इंग्लैंड में वैसे तो स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद नहीं होती है। इसके बाद बी बेन स्टोक्स टर्न वाली गेंद पर बोल्ड हो गए। बाएं हाथ के स्पिन गुडकेश मोती के गेंद ऑफ स्टंप के बाहर गिरी। कप्तान बने स्टोक्स ने उसे ड्राइव करने की कोशिश की। गेंद गिरने के बाद काफी तेजी से अंदर आई। स्टोक्स ने बल्ले लेग साइड में घुमाया भी लेकिन गेंद में इतनी टर्न थी कि वह मिडिल स्टंप पर जाकर लगी।

खुल रह गया बेन स्टोक्स का मुंह
बेन स्टोक्स बोल्ड होने के बाद हैरान रह गए। उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था कि गेंद इतनी ज्यादा टर्न कैसे कर गई। बोल्ड के बाद उनका मुंह खुला रह गया। कुछ समय तक वह पिच को देखते रहे। फिर सिर हिलाते हुए पवेलियन की तरफ लौट गए। स्टोक्स के बल्ले से इस पारी में सिर्फ 4 रन ही निकला। स्टोक्स के बल्ले से टेस्ट में रन भी नहीं निकल रहे हैं। पिछली 5 पारियों में उनका स्कोर 4, 0, 2, 3, और 4 रहा है।

रूट ने की बेल की बराबरी
जो रूट ने अर्धशतक लगाकर लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस का स्कोर बनाने के मामले में इयान बेल की बराबरी कर ली है। रूट और बेल के नाम लॉर्ड्स में अब 12-12 फिफ्टी प्लस स्कोर हैं। लॉर्ड्स में टेस्ट मैचों में सर्वाधिक 50 प्लस स्कोर करने के मामले में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक नंबर एक पर हैं जिन्होंने 16 बार 50 प्लस का स्कोर बनाया है। इंग्लैंड की पहली पारी 371 रनों पर सिमट गई। टीम के पास पहली पारी में 250 रनों की बढ़त है।

About bheldn

Check Also

भारत ने विराट कोहली को… बाबर आजम के सपोर्ट में उतरे फखर जमान, पीसीबी को जमकर सुनाया

नई दिल्ली बाबर आजम को पाकिस्तान की टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है। …