नई दिल्ली
सुप्रीम कोर्ट में NEET पेपर लीक मामले को लेकर होने वाली सुनवाई अगली तारीख तक टाल दी गई। अगली सुनवाई अब 18 जुलाई 2024 को होगी। सीबीआई ने कोर्ट में बंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट दाखिल कर दी है। वहीं, दूसरी ओर नीट मामले में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने अपनी सरकार को घेर लिया है। गुरुवार को एक समारोह में उन्होंने कहा कि नीट मामले में सरकार को कार्रवाई करनी पड़ेगी। कार्रवाई नहीं हुई तो युवाओं का राजनीति और सरकार से भरोसा उठ जाएगा। इस तरह की घटना का मैं विरोध करूंगा।
मंत्री ने आगे कहा कि ये जो नीट के एग्जाम के लिए कुछ न कुछ करना पड़ेगा नहीं तो आने वाले समय में सरकार के प्रति बच्चों की आस्था खत्म हो जाएगी। हरियाणा में भी मैं देखता हूं। यहां भी कई पेपर लीक हुए। जब भी ऐसी हरकत होती है, इंद्रजीत सिह की आवाज बुलंद रहेगी। गलत को मैं गलत ही कहूंगा।
इस दौरान राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जिस सरकार को हम बनाते हैं हमें उससे काम भी लेना है। आप लोगों के जो काम मेरे पास आए हैं मैं पूरी तवज्जो दूंगा। उन्होंने कहा कि भले ही हमें वोट दिया हो या नहीं, हम सभी का काम करेंगे। आप चाहे भिवानी के हो या गुरुग्राम के मेरे में ताकत होगी तो मैं आपका काम करवाऊंगा।
हमें नई पीढ़ी को तैयार करना होगा- राव इंद्रजीत
केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि हमें नई पीढ़ी को भी तैयार करना होगा। हम रिटायर्ड लोग अकेले इस पौधे को सींच नहीं सकते हैं, राजनीति में मेरे 4-5 साल बचे हैं। राव के इस बयान को उनकी बेटी आरती के राजनीति में पदार्पण के तौर पर भी देखा जा रहा है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी बेटी आरती राव इस चुनाव में हरियाणा की राजनीति में अपनी शुरुआत करेंगी।
बेटी आरती राव को राजनीति में लाना चाहते हैं राव इंद्रजीत सिंह
विधानसभा चुनाव कुछ महीने ही दूर हैं और सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के कई राजनीतिक नेता, विशेष रूप से मंत्री, सांसद और विधायक आगामी विधानसभा चुनावों में अपने बेटे-बेटियों को राजनीति के मैदान में उतारने के लिए कमर कस रहे हैं।एक तरफ केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव शुरुआत करने को तैयार हैं। राव ने हाल ही में कहा था, “वह एक सामाजिक संगठन इंसाफ मंच का नेतृत्व कर रही हैं और सामाजिक जीवन में सक्रिय हैं। वह राजनीतिक शुरुआत करने की इच्छुक हैं और चुनाव लड़ेंगी।”
कांग्रेस नेता भी हैं मैदान में
कांग्रेस में हिसार के सांसद जय प्रकाश इस चुनाव के साथ अपने बेटे विकास सहारण के राजनीति में पदार्पण को लेकर आश्वस्त हैं। राव दान सिंह के बेटे अक्षत राव जो युवा कांग्रेस में नेता हैं, भी टिकट के दावेदारों में से हैं। सोनीपत जिले के गन्नौर या राय से चाणक्य शर्मा और जींद जिले के उचाना से पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह अपने बेटे बृजेंद्र सिंह के लिए ताल ठोक रहे हैं। पूर्व गृह मंत्री संपत सिंह भी अपने बेटे गौरव के लिए हिसार के नलवा से कांग्रेस टिकट की कोशिश कर रहे हैं। बंसीलाल के पोते अनिरुद्ध चौधरी ने भी वाणी जिले के बड़हरा या तोशाम से कांग्रेस टिकट के लिए अपना दावा पेश किया था।