नई दिल्ली,
दिल्ली के राजौरी गार्डन में बर्गर किंग में 40 गोलियां मारकर हत्या करने वाले तीनों बदमाशों का एनकाउंटर हो गया है. एनकाउंटर में आशीष कालू, सन्नी गुर्जर और विकी मारे गए हैं. बदमाशों का एनकाउंटर हरियाणा के सोनीपत के खरखोदा इलाके में हुआ. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और हरियाणा एसटीएफ के ज्वाइंट ऑपरेशन में बदमाशों को मार गिराया गया है. मारे गए तीनों बदमाश अमेरिका में बैठे वांटेड गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के शूटर हैं. हिमांशु भाऊ के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ है.
पुलिस के मुताबिक इस मामले में विजेंद्र ने साल 2018 मे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के साथ मिलकर एक चश्मदीद की हत्या की थी. इतना ही नहीं स्पेशल सेल ने कुछ समय पहले फरीदाबाद में विजेंद्र को पकड़ने की कोशिश की थी, लेकिन वह फरार होने में कामयाब हो गया था.
18 जून को राजौरी गार्डन पुलिस स्टेशन को रात 9.45 बजे सूचना मिली कि बर्गर किंग आउटलेट पर गोलीबारी की घटना हुई है. अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में बर्गर किंग आउटलेट के भीतर चंद सेकंड में अमन के शरीर में 40 से ज्यादा गोलियां मारी गईं. जब बर्गर किंग में दोनों आरोपी अमन पर गोलियां चला रहे थे तो उसे वक्त विजेंद्र बाहर कार में बैठकर इनका इंतजार कर रहा था.