अमेरिकी चुनाव में जो बाइडन ने बढ़ाई पार्टी की टेंशन, बराक ओबामा भी परेशान, ट्रंप को हराना दिख रहा मुश्किल

वॉशिंगटन:

अमेरिका में अगले कुछ महीनों में चुनाव होने हैं। इस चुनाव से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन लगातार ऐसी गलतियां करते जा रहे हैं, जो उनकी उम्मीदवारी पर सवाल खड़े कर रहा है। अब ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और पूर्व स्पीकर नैंसी पेलोसी जो बाइडन के राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर निकलने या न निकलने के निर्णय पर नजर रख रहे हैं। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों नेताओं ने उनके 2024 के चुनावी अभियान के भविष्य को लेकर निजी तौर पर बात की है। दोनों मानते हैं कि बाइडन के लिए ट्रंप को हरा पाना मुश्किल है। दोनों में से कोई भी निश्चित नहीं है कि क्या करना है।

इससे पहले नाटो शिखर सम्मेलन में बाइडन ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की को राष्ट्रपति पुतिन कहा था। इसके बाद से ही नाटो शिखर सम्मेलन सोशल मीडिया पर मजाक का विषय बन गया। वहीं ट्रंप के साथ डिबेट में भी बाइडन को करारी हार का सामना करना पड़ा था। रिपोर्ट में कहा गया है कि ओबामा और पेलोसी ने डेमोक्रेट्स की चिंताओं और बाइडन के चुनाव के कठिन होने पर चर्चा की। लेकिन वे अभी भी तय नहीं कर पाए हैं कि आगे क्या करना है?

बाइडन के पास बहुत कम समय
नैंसी पेलोसी से जब चुनाव को लेकर पूछा गया तो उन्होंने बुधवार को कहा कि यह राष्ट्रपति पर निर्भर करता है कि उन्हें दौड़ में बने रहना चाहिए या नहीं। पेलोसी ने कहा, ‘हम सभी उन्हें यह निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। क्योंकि समय लगातार कम होता जा रहा है।’ उन्होंने यह भी कहा कि बाइडन जो भी निर्णय लेंगे वह उसके साथ होंगी। साथ ही कहा कि बाइडन एक महान राष्ट्रपति रहे हैं। सीएनएन के मुताबिक एक दर्जन से ज्यादा सांसद और कार्यकर्ता जो पेलोसी से जुड़े हैं उन्होंने कहा कि बाइडन की उम्मीदवारी का अंत निश्चित लगता है। यह निर्भर करता है कि आखिर यह कैसे होगा।

क्या सोचते हैं ओबामा?
बराक ओबामा ने इसे लेकर कोई बयान नहीं दिया, जिससे यह पता चल सके कि वह बाइडन को राष्ट्रपति बनने की दौड़ में चाहते हैं या नहीं। हालांकि ओबामा ने बाइडन की खराब बहस का सार्वजनिक तौर पर बचाव किया है। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक निजी तौर पर ओबामा को लगता है कि बाइडन डोनाल्ड ट्रंप से हार जाएंगे। बाइडन से कई दानदाता भी नाराज हैं। हॉलीवुड अभिनेता जॉर्ज क्लूनी, जिन्होंने डेमोक्रेट्स के लिए बहुत धन जुटाया है ने न्यूयॉर्क टाइम्स में एक लेख में आग्रह किया कि बाइडन अब उम्मीदवारी छोड़ दें। ओबामा जानते थे की क्लूनी ऐसा कुछ करने जा रहे हैं। लेकिन न तो उन्होंने उन्हें प्रोत्साहित किया और न ही हतोत्साहित किया।

About bheldn

Check Also

भारत के उच्चायुक्त को बुलाने के फैसले से भड़का कनाडा, 6 भारतीय राजनयिकों को देश से निकाला

ओटावा: कनाडा ने भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा को बुलाने के फैसले पर तीखी …