महाराष्ट्र : MLC चुनाव में NDA के सभी 9 उम्मीदवार जीते, 7 विधायकों की क्रॉस वोटिंग की संभावना

मुंबई

महाराष्ट्र में हुए MLC चुनाव में NDA के 8 उम्मीदवार जीत गए हैं, माना जा रहा है कि 7 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग भी की है। इसी वजह से माना जा रहा है कि 11 में से एनडीए के 8 उम्मीदवार जीत गए हैं, कांग्रेस का सिर्फ एक उम्मीदवार जीता है। अब समझने वाली बात यह है कि 11 सीटों के लिए 12 उम्मीदवार उतार दिए गए थे, इसी वजह से यह चुनाव दिलचस्प बना था। अब चुनावी नतीजे बताते हैं कि एनडीए को जबरदस्त फायदा हुआ है, वही इंडिया गठबंधन को उतना ही बड़ा झटका झेलना पड़ा है। इस चुनाव में बीजेपी ने 9 प्रत्याशी उतारे थे, वही इंडिया गठबंधन की तरफ से 3 उम्मीदवार खड़े थे।

प्राथमिक तौर पर जो सामने आया है, उसके अनुसार NDA के सभी उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई है. दूसरी बड़ी बात यह है कि कांग्रेस के 7-8 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है. इसके साथ ही कांग्रेस के वोट बंट गए हैं. वहीं, शरद पवार खेमा अजित पवार खेमे का कोई वोट नहीं बांट सका है. इसके अलावा न तो यूबीटी सेना शिंदे सेना के वोटों को विभाजित कर सकी है. बता दें कि, महायुति के 9 उम्मीदवार मैदान में थे, जिन्हें जीत मिली है. 3 उम्मीदवार महाविकास अघाड़ी से खड़े थे, जिनमें से एक की जीत हुई है, तो वहीं, NCP अजित पवार के 2 प्रत्याशियों को जीत हासिल हुई है.

विजयी उम्मीदवारों की सूची:
बीजेपी
1. योगेश तिलेकर
2. परिणय फुके
3. पंकजा मुंडे
4. अमित घोराखे
5. सदाभाऊ खोत
एनसीपी (अजित पवार)
1. शिवाजीराव गराजे
2. राजेश विकेतर
कांग्रेस
1. प्रज्ञा राजीव सातव
शिवसेना (एकनाथ शिंदे)
1. भावना गवली
2. कृपाल तुमाने
शिवसेना (उद्धव ठाकरे)
1. मिलिंद नार्वेकर (विजयी घोषित किया जाएगा)

कुल 12 कैंडिडेट थे मैदान में
महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव में शुक्रवार को सभी 274 विधायकों ने मतदान किया था। राज्य विधानमंडल के ऊपरी सदन की 11 सीटों के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में थे। वोटिंग के लिए निर्धारित चार बजे के समय तक सभी 274 सदस्यों ने वोट डाले। जेल में बंद भाजपा विधायक गणपत गायकवाड़ अदालत से अनुमति मिलने के बाद अपना वोट डालने विधान भवन पहुंचे थे। विपक्षी दलों – कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) ने गायकवाड़ को वोट देने की अनुमति दिए जाने पर आपत्ति जताई थी। कांग्रेस पार्टी के पत्र पर कार्रवाई करते हुए चुनाव अधिकारी ने महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव अधिकारी से जवाब मांगा था। आखिर में गायकवाड़ को वोट देने की अनुमति मिली।

 

About bheldn

Check Also

दुर्गा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, पताके से टकराकर टूटी बिजली की तार, सात लोग झुलसे

बालोद छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में शनिवार को देवी दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन जुलूस …