मुकेश अंबानी मुंबई इंडियंस ही नहीं, इन 4 क्रिकेट टीमों के भी हैं मालिक, हजारों करोड़ है कीमत!

मुंबई:

अंबानी फैमिली में जश्न का माहौल है। छोटे और लाडले बेटे अनंत अंबानी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट से मुंबई में धूम-धाम से शादी कर रहे हैं। दुनियाभर के तमाम दिग्गज हस्तियां इस लग्जरी शादी के लिए भारत की मायानगरी कही जाने वाली मुंबई में जुट रही हैं। आईपीएल 2024 के पहले से लगातार शादी से पहले होने वाले उत्सव चल रहे हैं। फैमिली के मालिक मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप मोस्ट बिजनेस टायकून लिस्ट में शुमार हैं। वह तमाम कंपनियों के मालिक तो हैं ही, साथ ही स्पोर्ट्स में भी खूब दिलचस्पी रखते हैं।

मुकेश अंबानी की वाइफ नीता अंबानी और उनके बेटे आकाश अंबानी-अनंत रिलायंस के खेल व्यवसाय में सक्रिय रूप से शामिल हैं। मिसेज अंबानी समय निकालकर अपनी टीमों को चीयर करने के लिए स्टेडियम पहुंचती हैं। खासकर इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान वह लगभग हर मैच में टीम को चीयर करती हैं। बड़े मैचों में पूरी फैमिली दिखाई देती है। बहुत कम लोग जानते हैं कि फुटबॉल से लेकर क्रिकेट तक में दिलचस्पी रखने वाली फैमिली के पास 4 तो क्रिकेट टीमें हैं। वह दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट क्लब मालिक भी हैं।

1. मुंबई इंडियंस
2008 में इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआती 8 फ्रेंचाइजियों में से एक मुंबई इंडियंस है। अंबानी फैमिली के पास 5 बार की चैंपियन मुंबई का मालिकाना हक है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने 2013 में अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीती और 2015, 2017, 2019 और 2020 में खिताब जीतकर लीग में अपना दबदबा बनाए रखा। फिलहाल टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या हैं। 2017 में टीम की ब्रांड वैल्यू में 100 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार करने वाली पहली आईपीएल फ्रेंचाइजी बनी थी। 2008 में अंबानी ने टीम को खरीदने के लिए लगभग 850 लाख रुपये का भुगतान किया था।

2. मुंबई इंडियंस महिला टीम
महिला प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के नाम से ही एक और टीम है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में पांच टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस शामिल हैं। न्यूज18 के अनुसार, रिलायंस ने मुंबई इंडियंस टीम को लगभग 912 करोड़ रुपये में खरीदा था। हरमनप्रीत कौर की अगुआई और चार्लोट एडवर्ड्स की कोचिंग में मुंबई इंडियंस ने पहला खिताब जीता।

3. एमआई केपटाउन
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट (एससीए) की ओर से आयोजित एसए20 उभरती हुई लीग है। टी20 टूर्नामेंट में छह टीमों ने हिस्सा लेती हैं, जिनमें से एक रिलायंस के स्वामित्व वाली एमआई केपटाउन है। एमआई ने निकोलस पूरन की कप्तानी में पिछले सीजन का खिताब अपने नाम किया था।

4. एमआई एमिरेट्स
एमआई एमिरेट्स उन छह टीमों में से एक है, जिन्होंने यूएई में इंटरनेशनल लीग टी20 (आईएलटी20) में शामिल हैं। एमिरेट्स 10 मैचों में पांच जीत और चार हार के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहा। रिलायंस ने एक ही दिन SA20 टीम और ILT20 टीम के नाम अपने नाम किए।

5. MI न्यूयॉर्क
अमेरिका के पहले प्रमुख T20 टूर्नामेंट मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में भी अंबानी फैमिली की एक टीम है। प्रमुख अमेरिकी शहरों का प्रतिनिधित्व करने वाली छह टीमें इस टूर्नामेंट में भाग लिया, जिसमें रिलायंस के स्वामित्व वाली MI न्यूयॉर्क भी शामिल है। टीम ने 2023 में खिताब भी जीता था। फाइनल में MI न्यूयॉर्क ने सिएटल ऑर्कस को हराया, जो Microsoft के CEO सत्या नडेला की संयुक्त स्वामित्व वाली टीम है।

About bheldn

Check Also

शर्म से झुकी आखें, बदहवास चेहरा… बांग्लादेशी कप्तान ने खोया आपा, किसे बताया हार का विलेन?

कानपुर: कानपुर के ग्रीन पार्क में पहले तीन बारिश के कारण खेल बाधित रहा और …