राजस्थान: किडनैप के बाद नाबालिग से रेप, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, पिता और बेटी ने किया सुसाइड

नागौर,

राजस्थान के नागौर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पिता और पुत्री ने फांसी के फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि थाने में सुनवाई न होने के चलते उन्हें यह कदम उठाना पड़ा है. पुलिस अधीक्षक नारायण सिंह टोगस ने लापरवाही बरतने वाले एसएचओ को त्वरित निलंबित किया है. साथ ही मुख्य आरोपी को शरण देने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया.

जायल उपखंड के बड़ी खाटू थाना इलाके के गेलोली गांव के रहने वाले श्रीराम पुत्र चेनाराम ने 13 जून 2024 को थाने में उपस्थित होकर एक रिपोर्ट दी थी. अपनी शिकायत में उन्होंने बताया था कि फलोदी में वो कृषि का काम करता है. उसके बेटे ने रात 9 बजे फोन करके बताया की नाबालिक लड़की बिना बताए घर से निकल गई. वह रात को ही फलोदी से गांव आया और बेटी को ढूंढने लगा पर वह कहीं नहीं मिली.

पिता और बेटी ने किया सुसाइड
इसके बाद उसने 14 जून 2024 को स्थानीय थाने में किडनैप का केस दर्ज कराया. लेकिन बेटी दो दिन बाद घर वापस आ गई और उसने बताया कि मोतीराम पुत्र श्रीराम जाति जाट निवासी चुआ वालों ने दुष्कर्म किया. बेटी के बताने पर थाने में उपस्थित होकर पहले अपहरण फिर दुष्कर्म की रिपोर्ट दी. लेकिन आरोपियों ने पुलिस से सांठ गांठ कर ली. इसके बाद आरोपियों ने 08 जुलाई की रात करीब 12 बजे घर आकर पुलिस का रोब दिखाते उन्हें जान से मारने की धमकी दी.

पुलिस अधीक्षक ने SHO को किया निलंबित
इससे डरकर नाबालिक बेटी और उसके पिता ने 09 जुलाई को एक सुसाइड कर लिया. मरने से पहले एक नोट लिखा जिसमें उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार और पुलिस अधीक्षक नारायण मौके पर पहुंचे प्रथम दृश्यता पुलिस की लापरवाही सामने आते ही खाटू थाना एसएचओ को निलंबित कर दिया.

जिला पुलिस अधीक्षक नारायण सिंह टोगस ने बताया कि जायल उपखंड के बड़ी खाटू थाना इलाके के गेलोली गांव में एक बाप और उसकी नाबालिक लड़की ने छत से लटक कर आत्महत्या कर ली. सुसाइड नोट लिखकर दोनों ने आत्महत्या की थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव वालों की मदद से दोनों के शवों को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जांच में एसएचओ की लापरवाही सामने आई है, उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया

About bheldn

Check Also

कौन अखिलेश जी?’, सपा प्रमुख के बयान को लेकर सवाल पूछने पर ललन सिंह क्या बोले

पटना, जेडीयू नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन ‘ललन सिंह’ ने शनिवार को समाजवादी पार्टी …