भोपाल।
आईटी सेक्टर में बड़ी संभावनाएं हैं। राजधानी को आईटी हब बनाने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। इसके अलावा समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा। यह बात सांसद आलोक शर्मा ने आईटी पार्क जेल रोड पर साल्यूशन आईटी में पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान कही। इसके पूर्व उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधा लगाया।
आईटी पार्क जेल रोड पर सॉल्यूशन आईटी में पौधा लगाकर कंपनी के सभी कर्मचारी एवं डायरेक्टर को एक पेड़ मां के नाम लगाने का आव्हान किया और सभी को संकल्प दिलाया कि इस पौधे का बालक की तरह लालन-पालन करना है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी, प्रेम गुरु, नरेंद्र पांडे, पार्षद श्रीमती विश्वकर्मा, सोनिका विश्वकर्मा, मोनिका विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में शहर के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे। जिन्होंने पुष्प गुच्छ शाल श्रीफल एवं गौ माता की तस्वीर भेट कर सांसद का स्वागत किया। उनके द्वारा 101 फलदार पौधे लगाए गए एवं सभी ने इनकी देखभाल का संकल्प लिया।