17 साल की लड़की के यौन उत्पीड़न का मामला, कर्नाटक हाई कोर्ट ने BJP के वरिष्ठ नेता येदियुरप्पा को दी बड़ी राहत

बेंगलुरु

कर्नाटक हाई कोर्ट से पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बी वाई येदियुरप्पा को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने येदियुरप्पा को पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले में 15 जुलाई को ट्रायल कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने की छूट दे दी है। जस्टिस कृष्ण एस दीक्षित ने येदियुरप्पा द्वारा उनके खिलाफ पोक्सो मामले को रद्द करने के लिए हाई कोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई भी 26 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी।

जस्टिस दीक्षित ने कहा, “स्थगन का अनुरोध स्वीकार किया जाता है। ट्रायल कोर्ट के जस्टिस से अनुरोध है कि अगली सुनवाई की तारीख पर किसी अन्य दिन तक के लिए छूट प्रदान करें, जब तक कि इस मामले की सुनवाई 26 जुलाई को नहीं हो जाती।” भाजपा के वरिष्ठ नेता येदियुरप्पा पर आरोप है कि उन्होंने एक 17 साल की लड़की से छेड़छाड़ की थी। आरोप है कि जब वो अपनी मां के साथ कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री के पास उनके आवास पर गई थी। उसी दौरान येदियुरप्पा ने उससे छेड़छाड़ की थी।

इस मामले को लेकर लड़की की मां ने 14 मार्च को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें येदियुरप्पा पर लड़की का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया था। उन्होंने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने पैसे की पेशकश करके मामले को दबाने की कोशिश की थी। लड़की की मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने नाबालिग के यौन उत्पीड़न के आरोप में पोक्सो अधिनियम की धारा 8 और आईपीसी की धारा 354 (ए) के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी।

About bheldn

Check Also

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : इन 4 एंगल पर चल रही है जांच, पुलिस को अब 7वें आरोपी की भी तलाश

मुंबई , एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की जांच कर रही मुंबई पुलिस सातवें …