शाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बाढ़ का पानी लगातार शहर में कहर बरपा रहा है. यहां गर्रा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 1 मीटर ऊपर है. नेशनल हाईवे पर 3 फीट पानी बह रहा है. मेडिकल कॉलेज में भी 5 फीट से ज्यादा पानी भरा हुआ है. इस बीच शाहजहांपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल का एक वायरल वीडियो सामने आया है.
दरअसल, शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में 5 फीट से ज्यादा बाढ़ का पानी भरा हुआ है. इस बीच कॉलेज के प्रिंसिपल राजेश कुमार को बाहर जाना पड़ा. उन्होंने अपने कपड़े बचाने के लिए स्ट्रेचर का सहारा लिया. वे स्ट्रेचर पर बैठ गए और 4 कर्मचारियों ने स्ट्रेचर खींचकर बाहर निकाला.
मामले में प्रिंसिपल राजेश कुमार ने कही ये बात
इस दौरान प्रिंसिपल तौलिया से अपना चेहरा छिपाते नजर आए. वहीं, प्रिंसिपल राजेश कुमार ने फोन पर बताया कि उनके पैरों में चोट थी और वो डायबिटिक हैं. इंफेक्शन न हो इस लिए स्ट्रेचर का इस्तेमाल किया था.
नाव पर सवार होकर ससुराल पहुंची दुल्हन
बताते चलें कि यूपी के गोंडा में एक दुल्हन विदा होकर अपने दूल्हे के साथ नाव में सवार होकर ससुराल पहुंची. लोगों ने जब नाव में दूल्हा-दुल्हन को देखा तो हैरान रह गए. दरअसल, गोंडा में घाघरा नदी से सटे तरबगंज तहसील के आसपास के इलाकों में कई दिन से रह-रहकर बारिश हो रही है. इस वजह से नदी के नजदीक सभी गांवों में बाढ़ आ गई है.
शादी की तैयारियां हो चुकी थीं, इसलिए टाल नहीं पाए
ऐसे हालात में लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गांव के प्रधान केशवराम यादव ने कहा कि गांव में शादी के लिए पहले से तारीख तय थी. 11 जुलाई को शादी हुई. पहली बार ऐसा हुआ कि बाढ़ जल्दी आ गई. नेपाल से पानी छोड़े जाने की वजह से बाढ़ आई है. सारी तैयारियां पूरी होने की वजह से शादी को टाला नहीं जा सका, बशर्ते शादी करना ही पड़ी.