PM ने मुंबई में किया हजारो करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास, शिंदे बोले- मोदी के भीतर प्रभु राम हैं

मुंबई,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मुंबई में 29,400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया. मुंबई के गोरेगांव स्थित नेस्को प्रदर्शनी केंद्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन किया.

लोकसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की जीत के बाद नरेंद्र मोदी का यह पहला मुंबई दौरा था. प्रधानमंत्री ने 6,300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली गोरेगांव मुलुंड लिंक रोड (जीएमएलआर) परियोजना में सुरंग कार्य की आधारशिला रखी.

कार्यक्रम में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि पिछले दस सालों में पीएम मोदी के नेतृत्व में बहुत विकास हुआ है. पीएम को रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिला है, इसलिए मैं मोदी जी को बधाई देना चाहता हूं.

विपक्ष हारकर भी मिठाई बांट रहा: सीएम शिंदे
मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि विपक्ष ने मोदी जी के खिलाफ झूठी कहानी गढ़ी. सभी एकजुट हो गए और झूठी कहानी गढ़ी. जैसे संविधान बदल जाएगा. लेकिन मैं आपको बता दूं कि झूठ हमेशा अस्थायी होता है. सत्य की हमेशा जीत होती है. विपक्ष ने हार की हैट्रिक बनाई और मिठाई बांटी. वे 100 सीटें नहीं जीत पाए और मिठाई बांट रहे हैं. मैंने उनसे पूछा कि क्या वे पीएम मोदी जी की हैट्रिक के लिए मिठाई बांट रहे हैं.

पीएम मोदी के भीतर प्रभु राम हैं: शिंदे
महाराष्ट्र सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के भीतर, उनके काम में प्रभु राम हैं. आपके (PM) साथ बाबासाहेब का संविधान है. जब भी मोदी जी महाराष्ट्र आते हैं, वे महाराष्ट्र में बहुत प्रगति और विकास लेकर आते हैं. आप विकास के प्रतीक हैं. मैं मोदी जी से पहले लड़की बहन योजना और गैस सिलेंडर योजना, साथ ही मुफ्त शिक्षा योजना के बारे में बात कर रहा था. केंद्र द्वारा आवंटित सभी पैसे महाराष्ट्र राज्य के लिए उपयोग किए जाते हैं. मैं मोदी जी से वादा करता हूं, हम कड़ी मेहनत करेंगे और एक बार फिर हम जीतेंगे और महाराष्ट्र विधानसभा में जीतेंगे.

About bheldn

Check Also

कौन अखिलेश जी?’, सपा प्रमुख के बयान को लेकर सवाल पूछने पर ललन सिंह क्या बोले

पटना, जेडीयू नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन ‘ललन सिंह’ ने शनिवार को समाजवादी पार्टी …