बेगूसराय ,
बेगूसराय में रेलवे पटरी से पर बांध कर बच्चे की पिटाई करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पूरी घटना बलिया थाना क्षेत्र के जानीपुर गांव की है. बताया जाता है कि जानीपुर गांव में एक दुकान से 12 साल के बच्चे पर चोरी करने का आरोप लगाकर उसे पकड़ लिया गया. इसके बाद उसे जानीपुर रेलवे पटरी पर ले जाया गया और पटरी से बांध दिया.
पटरी पर बांधकर बेरहमी से बच्चे की लाठी डंडे से पिटाई की गई. इसका फोटो भी सामने आया है. घटना की सूचना मिलते ही बलिया डीएसपी नेहा कुमारी के निर्देश पर बलिया थाना पुलिस ने रेलवे पटरी से बच्चे को बचा कर थाना पर ले गई. उसके बयान के आधार पर कार्रवाई शुरू की गई है.
पुलिस ने जानीपुर गांव के रोशन कुमार, जय जय राम चौधरी और राहुल कुमार को इस मामले में गिरफ्तार किया है. इस संबंध में डीएसपी नेहा कुमारी ने बताया कि आज दोपहर 3 बजे सूचना मिली कि 12 साल बच्चे को चोरी का आरोप लगाकर रेलवे पटरी से बांधकर उसकी पिटाई की जा रही है.
डीएसपी ने बताया कि बच्चे के साथ हो रही ऐसी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को रेलवे पटरी से बरामद किया है. आरोपियों ने बच्चे के द्वारा चोरी की सूचना पुलिस को नहीं दी और खुद बच्चे को पकड़ कर रेलवे पटरी से बांधकर बेरहमी से पिटाई की है. इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.