लोकसभा में कांग्रेस के डिप्टी लीडर होंगे गौरव गोगोई, केरल से सांसद के सुरेश बनाए गए मुख्य सचेतक

नई दिल्ली,

कांग्रेस लीडर गौरव गोगोई को लोकसभा में पार्टी का डिप्टी लीडर बनाने का फैसला किया गया है. इस फैसले के बारे में एक पत्र अध्यक्ष ओम बिरला को भेज दिया गया है. AICC के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष बिरला को पत्र लिखकर लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के लिए डिप्टी लीडर, मुख्य सचेतक और दो सचेतकों की नियुक्ति के बारे में जानकारी दी है.

उन्होंने बताया कि गौरव गोगोई निचले सदन में पार्टी के डिप्टी लीडर होंगे. वहीं, केरल से आठ बार के सांसद कोडिकुन्निल सुरेश पार्टी के मुख्य सचेतक होंगे. उन्होंने बताया कि विरुधुनगर के सांसद मणिकम टैगोर और किशनगंज के सांसद मोहम्मद जावेद लोकसभा में पार्टी के सचेतक होंगे.

इससे पहले पार्टी ने राहुल गांधी को विपक्ष का नेता बनाया था, जिन्हें बाद में इस पद पर नियुक्त किया गया.केसी वेणुगोपाल ने कहा, “विपक्ष के नेता राहुल गांधी के मार्गदर्शन में कांग्रेस और INDIA ब्लॉक की पार्टियां लोकसभा में जनता के मुद्दों को पूरी ऊर्जा के साथ उठाएंगी.”

About bheldn

Check Also

जाति पर खूब बोलते हैं राहुल गांधी, लेकिन पिछड़ों की फिक्र भी करते हैं? कांग्रेस के बड़े ओबीसी नेता से ही जान लीजिए

नई दिल्ली: राहुल गांधी इन दिनों जाति जनगणना, आरक्षण और संविधान के मुद्दे पर अपनी …