कन्नौज: तलाब में डूबने से चार बच्चों की मौत, DM ने किया आर्थिक मदद का ऐलान

कन्नौज,

उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां तलाब में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया. सूचना मिलते ही डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल, एसपी अमित कुमार आनंद मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. साथ ही आर्थिक सहायता देने का आश्वासन देकर कार्रवाई की बात कही. वहीं, बच्चों की मौत पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने X पर पोस्ट कर दुख प्रकट किया.

बता दें, गुरसहायगंज क्षेत्र के समधन क्षेत्र के गर्दाबाद मोहल्ला निवासी 12 वर्षीय शादाब पुत्र सुहैल, 11 वर्षीय हसन पुत्र तनवीर, 10 वर्षीय जुनैद पुत्र मुस्तबीन, 12 वर्षीय अब्दुल्ला पुत्र सलीम तालाब के पास खेलने गए थे. खेलते- खेलते अचानक चारों बच्चे तालाब में कब डूब गए किसी को पता नहीं चला.

तलाब में डूबने से चार बच्चों की मौत
तालाब के बाहर बच्चों के कपड़े पड़े देखकर लोगों को शक हुआ. इसके बाद गांव में हल्ला मच गया और पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी. फिर तलाब में रेसक्यू कर बच्चों के शवों को बाहर निकाला.

DM ने पीड़ित परिवार को मदद का आश्वासन दिया
जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला ने बताया कि चार बच्चों के डूबने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद पीड़ित परिजनों से मुलाकात की गई. पीड़ित परिजनों को आपदा के तहत राहत राशि मुहैया करवाई जाएगी. मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबार न हो सके. SP अमित कुमार ने बताया कि मामले में पीड़ित परिजनों से बात की गई. भविष्य में ऐसी कोई भी घटना न हो, इसके लिए जिलाधिकारी के साथ बातचीत करके समस्या का समाधान तुरंत निकाला जाएगा

About bheldn

Check Also

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : इन 4 एंगल पर चल रही है जांच, पुलिस को अब 7वें आरोपी की भी तलाश

मुंबई , एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की जांच कर रही मुंबई पुलिस सातवें …