‘पढ़ाई से कुछ नहीं होने वाला, पंचर की दुकान से चलेगा घर, बीजेपी MLA ने दी युवाओं को अजीबो गरीब सलाह

गुना,

अपनी बयानबाजी को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले गुना से बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य एक बार फिर चर्चा में आ गए है. एक कार्यक्रम के दौरान युवाओं को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि पढ़ाई लिखाई कर डिग्री हासिल करने से कुछ नहीं मिलेगा. मोटरसाइकिल पंचर की दुकान खोलने से ही जीवन यापन होगा. शाक्य के इस बयान पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

पर्यावरण पर भाषण दे रहे थे शाक्य
दरअसल, पन्नालाल शाक्य पर्यावरण संरक्षण को लेकर भाषण दे रहे थे. इसी बीच उनकी जुबान फिसल गई. कार्यक्रम के दौरान पहले तो बीजेपी विधायक ने चिंता जाहिर करते हुए कहा की सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण कर लिया गया है. पेड़ पौधे काटकर खत्म किए जा रहे हैं. आज हम प्रधानमंत्री कॉलेज का शुभारंभ कर रहे हैं, लेकिन पेड़ पौधे नहीं बचा रहे.

वहीं, आगे उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने युवाओं को अजीबो-गरीब सलाह दे डाली. उन्होंने कहा कि पढ़ाई लिखाई करके डिग्री हासिल करने से कुछ भी होने वाला नहीं है. मोटरसाइकिल पंचर की दुकान खोल लो. कम से कम इससे जीवन यापन तो चलता रहेगा.

सामान्य जीवनशैली जीते हैं पन्ना लाल
पन्ना लाल शाक्य बहुत ही सामान्य जीवन जीते हैं.एमपी विधानसभा चुनाव के दौरान गुना में प्रचार करने के दौरान भी उनका यह अंदाज देखने को मिला था. गुना में चुनाव प्रचार करने के दौरान उन्होंने कहा था कि चुनाव बाद या चुनाव के दौरान मंदिर जाना उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है. जनता के बीच रहने वाला व्यक्ति हमेशा जनता के बीच ही रहता है.

About bheldn

Check Also

राजस्थान : ‘मैंने मर्डर किया है, आ जाओ’, शख्स ने पत्नी को उतारा मौत के घाट… खुद पुलिस को दी सूचना

जोधपुर, राजस्थान के जोधपुर एयरपोर्ट थाना क्षेत्र स्थित एक निजी आवासीय कॉलोनी में पति ने …