बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की करोड़ों में है संपत्ति, एक कथा करने की फीस इतनी, जानें नेट वर्थ

बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार धीरेंद्र सरकार किसी विवाद नहीं, बल्कि अपने बयान के चलते खबरों में आए हैं। देश के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट की शादी में धीरेंद्र शास्त्री को खास बुलावा भेजकर बुलाया गया है। सोशल मीडिया पर छाए रहने वाले बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा है कि उन्हें अंबानी परिवार ने खासतौर पर ‘चीलगाड़ी’ भेजकर ऑस्ट्रेलिया से शादी में शामिल होने के लिए बुलाया है।

बता दें कि पिछले कुछ महीनों में धीरेंद्र शास्त्री की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। उनकी कथाओं में आम लोगों से लेकर वीवीआईपी, नेता, अभिनेता और उद्योगपतियों को भी देखा जा सकता है। आज हम आपको बताएंगे बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की नेट वर्थ के बारे में। साथ ही जानेंगे कि एक फीस के लिए बाबा कितनी फीस लेते हैं।

कौन हैं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

पंडित धीरेंद्र शास्त्री का जन्म 4 जुलाई 1996 को मध्य प्रदेश के छतरपुर के पास गड़ागंज गांव में हुआ था। धीरेंद्र शास्त्री के परिवार के आर्थिक हालात अच्छे नहीं थे और जानकारी के मुताबिक, एक समय ऐसा था कि उनके घर में खाने तक का अभाव था। जिस मकान में वह रहते थे वह कच्चा था और बरसात के दिनों में वहां से पानी टपकता रहता था।गौर करने वाली बात है कि गड़ागंज गांव में ही बागेश्वर धाम का प्राचीन मंदिर है। धीरेंद्र शास्त्री का पैतृक घर भी यहीं पर है, उनके दादा पंडित भगवान दास गर्ग (सेतु लाल) भी यहीं रहते थे।

धीरेंद्र शास्त्री क्या करते हैं दावा?
कई कथाओं में धीरेंद्र शास्त्री को यह दावा करते हुए देखा गया है कि वह लोगों के मन की बात पढ़ लेते हैं। उनकी कथाओं में कोई शख्स अपनी समस्या लेकर आता है तो वह उसके मन की बात पर्ची पर लिख देते हैं और उसका समाधान भी बताते हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि यह सालों के ध्यान विधि का नतीजा है और सनातन धर्म की सदियों पुरानी परंपरा है। आभासी शक्ति के चलते ही वे भक्त की समस्या को कागज पर लिख पाते हैं और हनुमान जी की कृपा से वह सही होता है। बागेश्वर महाराज कहे जाने वाले पीठाधीश्वर के पास हनुमान जी की गदा की तरह दिखने वाला मुगदर रहता है।

एक कथा की फीस कितनी?
कुछ महीने पहले आईं रिपोर्ट्स के मुताबिक, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक कथा से करीब 3.5 लाख रुपये तक कमाते हैं। हालांकि, लोकप्रियता बढ़ने के साथ ही उम्मीद है कि उनकी फीस में भी इजाफा हुआ होगा। बाबा एक कथा करने के लिए 10-15 दिन का समय लगाते हैं और महीने में लगभग 3 कथाएं करते हैं।

बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री की नेट वर्थ:
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धीरेंद्र शास्त्री की नेट वर्थ करीब 20 करोड़ रुपये है। उनको कथा में दान के तौर पर भी भक्तों से खूब पैसा मिलता है। जानकारी के मुताबिक, चढ़ावे के तौर पर मिलने वाले पैसे को वह अस्पतालों में खर्च करते हैं। एक टीवी इंटरव्यू में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया था कि वह एक कैंसर अस्पताल खोलने की तैयारी कर रहे हैं।

About bheldn

Check Also

हाथ में सिगरेट, पुलिसकर्मियों से बहस… कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह के बेटे आदित्य की दबंगई

गुना, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण सिंह के बेटे आदित्य विक्रम सिंह के खिलाफ FIR …