दरभंगा
वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी का मंगलवार शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया। मुकेश सहनी ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार से पहले वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने अपने पिता की हत्या को लेकर एक मार्मिक पोस्ट सोशल मीडिया पर की। मुकेश सहनी ने लिखा, ‘मेरे पिता जी की बेरहमी से अपराधियों ने हत्या कर दी है। पिताजी को इतनी क्रूरता से मारा गया कि शब्दों में बयां करना मुश्किल है। उनका खून हमारे घर की दीवारों पर लगा हुआ है।’
मुकेश सहनी ने आगे लिखा कि यह घटना हमारे पूरे परिवार के लिए अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और असहनीय है। हमारी आत्मा रो रही है। निषाद समाज के लिए यह दिन ‘काला दिवस’ के रूप में जाना जाएगा, लेकिन यह हमें डरा नहीं सकते। हम बिहार सरकार से आग्रह करते हैं कि वह जल्द से जल्द इस घटना की जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम करे।
CCTV फुटेज के आधार पर चार लोग हिरासत में
पुलिस ने इस हत्या मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जाता है कि ब्याज पर पैसे के लेन-देन के मामले को लेकर दो दिन पहले से विवाद चल रहा था। विवाद बढ़ने पर जीतन सहनी ने हिरासत में लिए गए एक युवक की बाइक को रख लिया था। उसे पैसे लेकर आने पर बाइक ले जाने की बात कही थी। समझा जा रहा है कि मामले को लेकर बीती रात मृतक जीतन सहनी के घर के पास लगे सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज में यह देखा गया कि रात 10.30-11:00 बजे के बीच 4 लोग घर के अंदर गए। कुछ देर घर के अंदर रहने के बाद फिर बाहर निकल आए। इन्ही चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
दो संदिग्धों ने दी थी धमकी
हिरासत में लिए गए चारों के मोबाइल डिटेल, पहले की हिस्ट्री और मृतक जीतन सहनी के साथ लेनदेन के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस की जांच में अभी तक पाया गया है कि इनमें दो लोगों ने मृतक से ब्याज पर पैसा उधार में लिया था। इनमें से एक संदिग्ध ने अपनी मोटरसाइकिल भी मृतक के पास लोन की सिक्योरिटी के रूप में रखी थी। इसे छुड़ाने की बात करने ये लोग रात में गए थे। इनमें दो लोगों के साथ मृतक की दो दिन पहले कहासुनी भी हुई थी। इसमें दोनों संदिग्ध ने सबक सिखाने की धमकी दी थी।