MP: पिता को बचाने के लिए गुंडे से भिड़ गई बेटी, बदमाश को जमकर पीटा, CCTV फुटेज वायरल

ग्वालियर ,

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जहां एक लड़की अपने पिता को बचाने के लिए गुंडे से भिड़ गई. पिता और बेटी ने बदमाश को जमकर सबक सिखाया. यह घटना शहर के गैंडे वाली सड़क की बताई जा रही है. यहां रहने वाले डॉक्टर होतम सिंह का अपने पड़ोसी फैजल खान से किसी बात पर विवाद हो गया. आपराधिक प्रवृत्ति फैजल ने डॉक्टर होतम से मारपीट शुरू कर दी और वो जमीन पर गिर गए. पिता को पिटता देख बेटी बदमाश फैलज से भिड़ गई.

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बदमाश फैजल ने डॉक्टर का कलर पकड़ कर उन्हें जमीन पर गिरा दिया और उन्हें लात घूंसे मारने लगा. पिता को पिटता देख बेटी ने रहा नहीं गया और वो भी बदमाश से भिड़ गई. इतने में डॉक्टर को थोड़ा संभलने का मौका मिला. फिर क्या था पिता और बेटी ने बदमाश की जमकर धुनाई कर दी. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

पिता और बेटी ने बदमाश को जमकर पीटा
इस मामले पर सीएसपी अशोक जादौन ने कहा कि आरोपी इंदरगंज का बदमाश है उसका एक डॉक्टर से विवाद हो गया. मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसकी जांच की जा रही है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. डॉक्टर साहब की बेटी ने बीच बचाव किया उसे भी साक्षी बनाया गया है.

About bheldn

Check Also

मध्यप्रदेश उपचुनाव : वन मंत्री लड़ेंगे विजयपुर सीट से उपचुनाव, बैठक में बनी सहमति

भोपाल मध्यप्रदेश से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। जहां उपचुनावों के लिए …