पुणे कलेक्टर ने मेरा उत्पीड़न किया … ट्रेनिंग रोके जाने के बाद पूजा खेडकर ने पुलिस को दी शिकायत

पुणे:

महाराष्ट्र की ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर ने पुणे के डीएम पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पूजा खेडकर ने डीएम सुहास दिवसे के खिलाफ पुणे के थाने में शिकायत दी। राज्य सरकार की तरफ से पूजा खेडकर की ट्रेनिंग को रोके जाने के बाद यह जानकारी सामने आई है। 2023 बैच की आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर को मसूरी से प्रशिक्षु आईएएस के तौर पर पुणे में तैनात किया गया था। यहां उन पर वीआईपी नंबर प्लेट, प्राइवेट गाड़ी पर बत्ती और केबिन कब्जा करने के आरोप लगे थे। इसके बाद पूजा खेडकर का तबादला वाशिम किया गया था। अब पूजा खेडकर की तरफ से पुणे पुलिस को उत्पीड़न की शिकायत दी गई है।

सरकार ने रोक दी है ट्रेनिंग
महाराष्ट्र सरकार ने वाशिम में ट्रेनी आईएएस के ताैर पर तैनात पूजा खेडकर की ट्रेनिंग को रोक दिया है। राज्य सरकार ने पूजा खेडकर को 23 जुलाई से पहले मसूरी अकादमी में रिपोर्ट करने के लिए कहा है। अतरिक्त मुख्य सचिव नितिन गद्रे के पूजा खेडकर को वहां 23 जुलाई से पहले रिपोर्ट करने को कहा है। पूजा खेडकर अहमदनगर जिले की रहने वाली हैं। वह पहली बार तब विवादों में आई थीं जब उनके ऊपर वीआईपी नंबर मांगने और प्राइवेट ऑडी में बत्ती लगाने के आरोप लगे थे। पुणे कलेक्टर ने की रिपोर्ट पर पूजा खेडकर का तबादला वाशिम कर दिया गया था। इससे पहले पहले उनके मेडिकल सर्टिफिकेट फिर ओबीसी प्रमाणपत्र पर सवाल खड़े हुए थे। विवाद बढ़ने पर केंद्र सरकार ने जांच के लिए पैनल बनाया था। इसके बाद लगातार पूजा खेडकर को लेकर खुलासे हो रहे थे। इस बीच सरकार ने उनकी ट्रेनिंग को रोकने का आदेश जारी किया है।

3 जून को किया था ज्वाइन
लोकसभा चुनाव के नतीजों से एक दिन पहले पूजा खेडकर ने ट्रेनिंग के लिए पुणे कलेक्ट्रेट में ज्वाइनिंग ली थी। आरोप है कि इससे पहले उन्होंने तमाम वीआईपी डिमांड की थी, तब कलेक्ट्रेट की तरफ से कहा गया था कि ट्रेनी आईएएस को ये सुविधाएं नहीं मिल सकती हैं। इसको लेकर पूजा खेडकर पर विवाद भी हुआ था। आरोप है कि उनके पिता ने कलेक्ट्रेट के अधिकारियों को धमकाया था। मामले के तूल पकड़ने के बाद उनके पिता दिलीप खेडकर और मां मनोरमा खेडकर को फरार बताया जा रहा है।

About bheldn

Check Also

कौन अखिलेश जी?’, सपा प्रमुख के बयान को लेकर सवाल पूछने पर ललन सिंह क्या बोले

पटना, जेडीयू नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन ‘ललन सिंह’ ने शनिवार को समाजवादी पार्टी …