— 23 जुलाई को रविंद्र भवन में होगा आयोजन
भोपाल।
भारतीय मजदूर संघ की स्थापना के 70 वर्ष पूर्ण होने पर 23 जुलाई को रविंद्र भवन में स्थापना दिवस समारोह होगा। 23 जुलाई 2024 से 23 जुलाई 2025 तक पूरे भारतवर्ष में 70 वां स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर वर्ष भर के कार्यक्रम व लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं।
जिसमें भारतीय मजदूर संघ कार्य विस्तार की दृष्टि से व कार्यसुध्दढ़यीकरण की योजना पर कार्य करेगा जिसमें वर्ष भर के लक्ष्य के साथ-साथ निधि संग्रह पांच परिवर्तन जिसके अंतर्गत पर्यावरण समरसता नागरिक कर्तव्य कुटुंब प्रबोधन व स्वदेशी विषय पर कार्य किया जाएगा।
मध्य प्रदेश के भोपाल से 70वें वर्ष के कार्यक्रम की शुरुआत रविंद्र भवन से की जाएगी प्रदेश महामंत्री कुलदीप गुर्जर के द्वारा अवगत कराया गया कि शोभायात्रा 1 बजे दोपहर ठेंगड़ी भवन से प्रारंभ होकर रोशन पुरा चौराहा से होते हुए रविंद्र भवन में दोपहर 3:00 बजे पहुंचेगी जिसमें अखिल भारतीय पदाधिकारी, मध्य प्रदेश बीएमएस के कार्यकर्ता व उनसे संबद्ध सभी यूनियनों के अध्यक्ष, महामंत्री इस कार्यक्रम में उपस्थित होंगे।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसह कार्यवाह दत्तात्रेय होसबले का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष महामंत्री व संगठन मंत्री के साथ सभी केंद्रीय व प्रदेश के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित होंगे। उल्लेखनी यह है कि भारतीय मजदूर संघ की स्थापना भोपाल के चौक बाजार स्थित अग्रवाल धर्मशाला में 1955 में 23 जुलाई के दिन हुई थी, जिसकी स्थापना राष्ट्र ऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी के द्वारा की गई थी। बीएमएस विश्व का सर्वाधिक संख्या वाला संगठन है साथ ही साथ मजदूर क्षेत्र में भारतीय संस्कृति की पद्धति से कार्य करने वाला संगठन है।