बीजेपी में कुर्सी की लड़ाई की गर्मी, शासन-प्रशासन ठंडे बस्ते में… अखिलेश यादव ने साधा निशाना

लखनऊ

लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने यूपी में विपक्ष का सूपड़ा साफ करने का लक्ष्य रखा था लेकिन एनडीए को जोरदार झटका लगा। यूपी में बीजेपी के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर बीजेपी नेतृत्व लगातार मंथन कर रहा है। बैठकों का दौर जारी है। डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सरकार-संगठन के बयान के बाद ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। दिल्ली में केशव मौर्य की बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। इन्‍हीं सब को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है।

अखिलेश यादव ने बीजेपी के अंदरूनी मुद्दे को लेकर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्‍होंने लिखा है- ‘बीजेपी की कुर्सी की लड़ाई की गर्मी में उप्र में शासन-प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया है। तोड़फोड़ की राजनीति का जो काम बीजेपी दूसरे दलों में करती थी, अब वही काम वो अपने दल के अंदर कर रही है। इसीलिए बीजेपी अंदरूनी झगड़ों के दलदल में धंसती जा रही है। जनता के बारे में सोचने वाला बीजेपी में कोई नहीं है।’

केशव मौर्य को दिल्‍ली तलब किया गया था
गौरतलब है कि एक दिन पहले रविवार को केशव प्रसाद मौर्य ने दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। इसके बाद यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी नड्डा से मिले। इसके बाद से यूपी का राजनीतिक पारा बढ़ गया है। तमाम तरह की चर्चाएं होने लगी हैं। हाल में लखनऊ में हुई बीजेपी कार्यसिमिति की बैठक में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि संगठन सरकार से बड़ा है, कार्यकर्ताओं का दर्द मेरा दर्द है संगठन से बड़ा कोई नहीं, कार्यकर्ता ही गौरव है। इस बयान के बाद उनको दिल्‍ली तलब कर लिया गया।

About bheldn

Check Also

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : इन 4 एंगल पर चल रही है जांच, पुलिस को अब 7वें आरोपी की भी तलाश

मुंबई , एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की जांच कर रही मुंबई पुलिस सातवें …