‘ईंट का जवाब पत्थर से देंगे…’, मौलाना तौकीर रजा के बयान पर भड़की हिंदू महासभा, CM योगी से की ये मांग

लखनऊ ,

बरेली के मौलाना तौकीर रजा द्वारा सामूहिक विवाह आयोजन और कुछ जोड़ों का धर्म परिवर्तन कराने के ऐलान के बाद हिंदू संगठनों में उबाल है. लखनऊ में हिंदू महासभा ने खुलकर तौकीर रजा के बयान का विरोध किया है और सीएम योगी से रजा की संपत्तियों की जांच की मांग की है. साथ ही हिंदू महासभा ने कहा कि अगर मौलाना हिंदू युवक और युवतियों का धर्म परिवर्तन करेंगे तो ऐसे में हम भी मुस्लिम लड़के और लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराएंगे और ईंट का जवाब पत्थर से देंगे.

मामले में अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद कुछ कट्टरपंथी लगातार ऐसे बयान दे रहे हैं, ताकि वह बहुसंख्यक समाज को भड़का सकें. इसी के संदर्भ में मौलाना तौकीर रजा का बयान सामने आया है, जिसमें उनका कहना है कि हिंदू लड़के-लड़कियों को मुस्लिम धर्म में लाकर उनका धर्मांतरण करेंगे.

हिंदू महासभा के प्रवक्ता ने कहा कि मैं उनको बताना चाहता हूं कि ऐसे मुस्लिम समाज के कई लड़के और लड़कियां भी हिंदू धर्म को अपनाने के लिए तैयार हैं. हम भी सामूहिक तौर पर इसे करने के लिए तैयार हैं. अब हर ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा.

शिशिर चतुर्वेदी ने आगे कहा कि मौलाना साहब पहले अपने घर को संभाल लें क्योंकि उनकी बहू ने उनके ऊपर खुद मुकदमा करा रखा है. आज हिंदुओं के बच्चों को नमाज पढ़ाने का काम किया जा रहा है और नारेबाजी की जाती है कि अगर हिंदुस्तान में रहना होगा तो या हुसैन या हुसैन कहना होगा. लेकिन हम कहते हैं कि वंदे मातरम कहना होगा. जरूरत पड़ने पर हिंदू महासभा मौलाना को जवाब देने के लिए तैयार है.

वहीं, तौकीर रजा का कहना है कि उन्होंने धर्म परिवर्तन की परमिशन नहीं मांगी है, बल्कि पांच जोड़ों के सामूहिक विवाह की परमिशन मांगी है. हालांकि, बीते दिनों मौलाना ने ये बात कही थी कि आने वाली 21 जून को वो सामूहिक निकाह कार्यक्रम का आयोजन करेंगे. इस कार्यक्रम में अन्य धर्म के पांच जोड़े शामिल होंगे, जो कि इस्लाम को कबूल करेंगे और इस्लाम धर्म के रीति-रिवाज के मुताबिक सामूहिक निकाह में शामिल होंगे.

हालांकि, बरेली प्रशासन ने अभी तक इस आयोजन की इजाजत देने पर कोई विचार नहीं किया है. पुलिस ने साफ कहा कि माहौल बिगाड़ने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी, जो कोई जबरदस्ती करेगा उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा.

About bheldn

Check Also

मुनेश गुर्जर, ममता चौधरी के बाद इंदिरा हुईं ‘आउट’ , झुंझुनूं में भजनलाल सरकार का एक ओर सियासी खेला

जयपुर: भाजपा राज में कांग्रेस के निर्वाचित जनप्रतिधियों को पदों से हटाने का दांव पेंच …